फौजियों पर फूल बरसाकर लगे भारत जिंदाबाद के नारे
Hapur News - फ़ोटो 203संवाददाता। ब्रजघाट में नेशनल हाईवे किनारे स्थित एक ढाबे पर सैनिक भोजन के लिए रूके, तो ढाबा कर्मियों और यात्रियों ने उन पर पुष्प वर्षा कर स्वाग

ब्रजघाट में नेशनल हाईवे किनारे स्थित एक ढाबे पर सैनिक भोजन के लिए रूके, तो ढाबा कर्मियों और यात्रियों ने उन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और भारतीय सेना के जवानों में जोश भर दिया। इस संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। भारत - पाकिस्तान के बीच हुए विवाद को लेकर पूरे देश को भारतीय सेना पर गर्व है। वहीं, हाईवे समेत अन्य मार्गों से गुजर रहे सैनिकों को देख लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि शनिवार को एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें एक ढाबे पर रूके सैनिकों का ढाबा मालिक, कर्मियों और वहां मौजूद यात्रियों ने उन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान सैनिकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। लोगों ने कहा कि यदि सीमाओं पर यब भारत मां के लाल न हो तो हम देशवासी सुरक्षित नहीं रह सकते। भारत में रहकर जो भी कार्य हम खुशी खुशी कर रहे हैं, उसमें हमारे सैनिकों का बहुत बड़ा योगदान है। हमेशा सैनिकों का सम्मान करना चाहिए। ----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।