पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट पर युवक को पीटा, केस
Gorakhpur News - बांसगांव में एक युवक को पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर ग्रामीणों ने पीटा। युवक को पुलिस के हवाले किया गया, जिसने उसे शांतिभंग के आरोप में चालान किया। युवक की पहचान तनवीर के रूप...

बांसगांव (गोरखपुर)। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने पर युवक की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने बांसगांव पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपित का शांतिभंग में चालान कर दिया। जानकारी के मुताबिक, बांसगांव चौराहे पर रकपड़े की दुकान चलाने वाला लकी तनवीर नगर पंचायत के वार्ड 4 दोनखर का निवासी है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करता था। जब यह बात क्षेत्र में फैली तो बड़ी संख्या में लोग उसकी दुकान पर एकत्र हो गए। तनवीर को पकड़कर पीटते हुए भीड़ पुलिस चौकी ले गई और पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर शांतिभंग की आशंका में चालान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।