Stamp Theft Video Goes Viral in Deoria Municipality Office फाइल से स्टाम्प फाड़ कर चोरी करते एक शख्स का वीडियो वायरल, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsStamp Theft Video Goes Viral in Deoria Municipality Office

फाइल से स्टाम्प फाड़ कर चोरी करते एक शख्स का वीडियो वायरल

Deoria News - देवरिया नगर पालिका परिषद के कर अनुभाग में एक व्यक्ति द्वारा स्टाम्प चोरी करने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह व्यक्ति फाइल से स्टाम्प चुराते हुए नजर आ रहा है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 11 May 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
फाइल से स्टाम्प फाड़ कर चोरी करते एक शख्स का वीडियो वायरल

देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया के कर अनुभाग से एक शख्स द्वारा फाइल में लगे स्टाम्प को चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान नहीं करता है। वायरल वीडियो में नगर पालिका के कर अनुभाग में एक शख्स टेबल पर फाइल खोलकर देखता हुआ नजर आ रहा है, वहीं कमरे में एक महिला झाडू लगाती हुई दिखाई दे रही है। महिला जैसे ही झाडू लगाते हुए कमरे से बाहर की तरफ जा रही है, उतने देर मे ही वह शख्स फाइल को उठाकर कमरे में लगे दूसरे टेबल पर लाकर फाइल में लगा एक स्टाम्प निकाल कर चोरी से अपने पॉकेट में रखता हुआ दिखाई दे रहा है।

स्टाम्प निकालने के बाद वह फाइन का पन्ना पलटता हुआ नजर आ रहा है, उसके बाद वह फाइल को पुन: पहले वाले टेबल पर रखकर उसमें से एक और पन्ना निकालकर हाथ में मोड़ने के बाद उसे लेकर आराम से बाहर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। घटना का पूरा वीडियो कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जिसे किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। बताया जा रहा है कि वह शख्स शहर के एक मोहल्ले का भवन स्वामी है, उसके भवन के नामांतरण की सुनवाई होनी है। नगर पालिका परिषद, देवरिया के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने कहा, एक शख्स ने कार्यालय में रखे फाइल से स्टाम्प चोरी किया है। हालांकि चोरी किया हुआ स्टाम्प उसने वापस भी कर दिया है। उसके और उसके भाई के बीच नामांतरण का मामला चल रहा है। जिसमें उसके भाई ने अपने पक्ष से स्टाम्प लगाया था, जिसे इसने चोरी कर लिया था। चोरी करने वाले के विरूद्ध प्राथमिक दर्ज कराया जाएगा। वहीं संबंधित पटल के बाबू के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।