YRKKH New Entry After Leap this Child Actor to Play Grown Up Pookie Role YRKKH New Entry: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में होगी नई एंट्री! लीप के बाद कहानी में आएंगे ये बदलाव, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH New Entry After Leap this Child Actor to Play Grown Up Pookie Role

YRKKH New Entry: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में होगी नई एंट्री! लीप के बाद कहानी में आएंगे ये बदलाव

YRKKH New Entry: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में फिर कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। लीप के बाद कहानी में कुछ ट्विस्ट आएंगे और कुछ नए किरदारों की भी एंट्री होगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 06:24 AM
share Share
Follow Us on
YRKKH New Entry: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में होगी नई एंट्री! लीप के बाद कहानी में आएंगे ये बदलाव

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी और इसके किरदारों में नयापन लाने के लिए मेकर्स ने शो में फिर एक लीप लाने का फैसला किया है। इस लीप के बाद कहानी 5-7 साल आगे चली जाएगी। लीप के बाद दिखाया जाएगा कि पूकी बड़ी हो चुकी है और खबर है कि इस रोल के लिए मेकर्स ने एक कमाल की चाइल्ड एक्टर को हायर किया है। अब इस नई एंट्री के बाद एक तरफ जहां अरमान की जिंदगी में फिर एक बार ढेर सारी खुशियां होंगी, वहीं अभिरा की जिंदगी कैसे बसर होगी यह देखना दिलचस्प होगा।

फिर अलग होंगे अरमान और अभिरा

जहां अरमान और अभिरा यह मानकर चल रहे थे कि बच्चे के आने के बाद उनकी जिंदगी खुशियों से भर जाएगी और दोनों करीब आएंगे, वहीं अभी तक इसका ठीक उलटा होता नजर आ रहा है। अरमान का लगाव बच्चे के प्रति इतना बढ़ गया है कि उसने अपनी पत्नी को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, मौके-बेमौके वो कई बार अभिरा का दिल भी दुखा देता है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे के एक शॉकिंग ट्विस्ट के साथ दोनों अलग हो जाएंगे।

यह एक्ट्रेस निभाएगी बड़ी पूकी का रोल

अभिरा दूसरे राज्य में रहने लगेगी और अरमान पूकी की परवरिश करेगा। इसमें उसका साथ देगी एक नई औरत जिसके नाम और किरदार के बारे में अभी तक नहीं बताया गया है, हालांकि माना जा रहा है कि यह रूही नहीं होगी। उधर अभिरा अकेली ही जिंदगी बरस करने लगेगी। अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक लीप के बाद पूकी को बड़ी हो गई है, ऐसा दिखाया जाएगा। चर्चा है कि उर्वा रुमानी शो में बड़ी हो चुकी पूकी का किरदार निभाती नजर आएंगी।

क्या फिर बदली जाएगी लीड स्टार कास्ट?

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कमाल के चाइल्ड एक्टर्स को हायर करने के लिए जाना जाता है। लेकिन कहानी में आने जा रहे लीप के बाद आमतौर पर इस शो की टीआरपी में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। बीते कई दशकों से फैंस का मनोरंजन कर रहे इस सीरियल में अभी तक कई पीढ़ियां बदल चुकी हैं, लेकिन क्या अब मेकर्स फिर एक बार लीड स्टार कास्ट को बदलेंगे? इस सवाल का जवाब फैंस को जल्द ही मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।