Sanam Teri Kasam 2 Actor Harshvardhan Rane Slammed Pakistani Co Star Mawra Hocane Again बौखलाईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन, हर्षवर्धन ने फिर दिया जवाब, लिखा- देश की इज्जत पर..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSanam Teri Kasam 2 Actor Harshvardhan Rane Slammed Pakistani Co Star Mawra Hocane Again

बौखलाईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन, हर्षवर्धन ने फिर दिया जवाब, लिखा- देश की इज्जत पर...

Sanam Teri Kasam 2: हर्षवर्धन राणे ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के साथ सनम तेरी कसम 2 में काम करने से इनकार किया तो बौखलाई एक्ट्रेस ने उनके बयान को पीआर स्टंट बता दिया। अब हर्षवर्धन ने फिर एक बार मावरा जो जवाब दिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
बौखलाईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन, हर्षवर्धन ने फिर दिया जवाब, लिखा- देश की इज्जत पर...

पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को 'कायराना' बताया तो 'सनम तेरी कसम' में उनके साथ काम कर चुके एक्टर हर्षवर्धन राणे ने भी करारा जवाब दिया। हर्षवर्धन राणे ने सनम 'तेरी कसम 2' में मावरा के साथ काम करने से इनकार कर दिया। हर्षवर्धन के इस फैसले पर मावरा बुरी तरह बौखला गईं और खुलेआम बॉलीवुड एक्टर को लताड़ना शुरू कर दिया। जिसका अब हर्षवर्धन ने सधे हुए और शालीन लहजे में जवाब दिया है। हर्षवर्धन ने कहा कि कोई मेरे देश की इज्जत पर हमला करे तो मैं बर्दाश्त नहीं कर पाता हूं।

कहां से शुरू हुआ यह पूरा मामला

भारत ने पहलगाम हमले का जवाब 'ऑपरेशन सिंदूर' करके दिया तो तमाम पाकिस्तानी एक्टर्स की तरह 'सनम तेरी कसम' की लीड एक्ट्रेस मावरा होकेन भी बिलबिला गईं। उन्होंने भारत के एक्शन को कायराना हरकत बता दिया जिसके बाद हर्षवर्धन ने उनकी फिल्म में काम करने से साफ इनकार कर दिया। हर्षवर्धन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "मैं किसी को भी अपने देश के गौरव और हमारी परवरिश को रौंदने नहीं दूंगा।" हर्षवर्धन ने लिखा- मैंने बहुत शालीनता से 'सनम तेरी कसम 2' को ठुकराने का फैसला किया है। अगर पिछली वाली कास्ट फिर से रिपीट की जाती है तो।"

बौखलाई मावरा को हर्ष का जवाब

हर्षवर्धन के इस बयान से बुरी तरह बौखलाईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- जिस शख्स से मुझे जनरल नॉलेज की उम्मीद थी वो गहरी नींद से उठकर एक पीआर स्ट्रेटजी के साथ आया है।" मावरा ने हर्षवर्धन के बयान को ध्यान खींचने के लिए एक पीआर स्टेटमेंट बता दिया और कहा कि यह कितने अफसोस की बात है। बयानबाजी के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए हर्षवर्धन राणे ने भी पलटवार किया और मावरा की पोस्ट के जवाब में लिखा, "यह एक तरह का पर्सनल अटैक मालूम दे रहा है। किस्मत से मुझे ऐसे हमलों को नजरअंदाज करना आता है, लेकिन मेरे देश की इज्जत पर हुए हमले को जरा भी बर्दाश्त नहीं कर पाता।"

'मेरे पास पूरा अधिकार है कि उन...'

क्योंकि मावरा ने हर्षवर्धन के कॉमन सेंस पर सवाल उठाया था तो ऐसे में एक्टर ने लिखा, "एक भारतीय किसान अपनी फसल से अनचाही खरपतवार को उखाड़ फेंकता है, और उसे सफाई कहते हैं। किसान को इसके लिए किसी पीआर टीम की जरूरत नहीं होती है। यह होता है कॉमन सेंस। मैंने शालीनता से पार्ट-2 में काम करने से इनकार कर दिया। मेरे पास पूरा अधिकार है उन लोगों के साथ काम नहीं करने का फैसला लेने का, जो मेरे देश के कदम को 'कायराना' बताते हैं।" हर्ष ने लिखा- उसके बयान में बहुत नफरत और पर्सनल रिमार्क हैं। एक महिला के तौर पर मैंने कभी उनकी गरिमा पर हमला नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।