क्रिकेटर विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर बोलीं पत्नी अनुष्का शर्मा, 'वो आंसू वो लड़ाइयां...'
क्रिकेटर विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने की खबर ने उनके फैंस को काफी निराश कर दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद क्रिकेटर के संन्यास लेने को लेकर अनुष्का शर्मा का पहला रिएक्शन सामने आया है।

क्रिकेटर विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने की खबर ने उनके फैंस को काफी निराश कर दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद क्रिकेटर के संन्यास लेने को लेकर अनुष्का शर्मा का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और उनके शानदार करियर को शानदार शब्दों में बयां किया है।
'वो आंसू याद रहेंगे...'
अनुष्का शर्मा ने 12 मई यानी सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अनुष्का ने पति विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर रिएक्ट किया है। अनुष्का ने लिखा, ‘वे रिकॉर्ड और मील के पत्थर के बारे में बात करेंगे, लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वे लड़ाइयां जिन्हें किसी ने नहीं देखा, और वह अटूट प्यार जो आपने खेल के इस प्रारूप को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद, आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर वापस आए और आपको इन सब से गुजरते हुए देखना एक सौभाग्य की बात है।’
आपने हमेशा अपने दिल की सुनी है
अनुष्का ने आगे लिखा, 'किसी तरह, मैंने हमेशा कल्पना की थी कि आप सफेद कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की सुनी है, और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मेरा प्यार, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है।' इसके साथ अनुष्का ने रेड हार्ट इमोजी बनाया है। अनुष्का के इस पोस्ट पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।