पाकिस्तानी गाने पर नाचने के लिए कंगना रनौत हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- इसको पाकिस्तान से इतनी नफरत है फिर….
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पाकिस्तानी गाने के इस्तेमाल के लिए ट्रोल हो रही हैं। यूजर्स उन्हें देशद्रोही बता रहे हैं। एक्ट्रेस ने मोर के साथ डांस करते हुए वीडियो में पाकिस्तानी गाने का इस्तेमाल किया था।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल में अपने जयपुर दौरे से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। एक वीडियो में एक्ट्रेस को मोर के साथ नाचते देखा गया था और अन्य वीडियो में पेड़ से आम तोड़ते हुए। एक्ट्रेस के इन सुकून भरे पलों को तस्वीरों और वीडियो में देख फैंस खुश थे। कंगना को अपने इस बिंदास अंदाज के लिए तारीफें भी मिलीं। लेकिन अब एक्ट्रेस अपने इस पोस्ट में पाकिस्तानी गाने का इस्तेमाल करने के लिए ट्रोल हो रही हैं। यूजर्स उन्हें देशद्रोही बता रहे हैं।
पाकिस्तानी गाने के इस्तेमाल के लिए ट्रोल हुईं कंगना
कंगना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर पाकिस्तान के आर्टिस्ट जैन और जोहैब के बनाए हुए गाने का इस्तेमाल किया है। भारत-पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी गाने के इस्तेमाल के लिए कंगना ट्रोल हो रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘देशद्रोही पाकिस्तानी सॉन्ग’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तानी सॉन्ग है दीदी’, एक और यूजर ने कंगना से सवाल करते हुए पूछा, ‘पाकिस्तानी सॉन्ग क्यों लगाया है?’, एक और यूजर ने लिखा, 'इसको पाकिस्तान से इतनी नफरत है फिर बैकग्राउंड में पाकिस्तानी सॉन्ग क्यों?’
कंगना का वायरल पोस्ट
बता दें, अपने इस वीडियो में कंगना को मोर के साथ डांस करते हुए देखा गया था। अगले वीडियो में वो लपककर पेड़ से आम तोड़ती दिख रही थीं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा था, “जिंदा रहने के लिए सिर्फ एक चीज जरूरी है और वह है जिंदगी। उम्मीद है कि हम जी नहीं रहे हैं, बल्कि जिंदा भी हैं और जीवंत भी।'
करियर
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना का फिल्मी करियर लगातार फ्लॉप फिल्मों स गुजर रहा है। एक्ट्रेस पिछले कुछ सालों से फ्लॉप फिल्में ही दे रही हैं। कुछ समय पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म इमरजेंसी में भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। हालांकि, एक्ट्रेस को उनकी शानदार परफॉरमेंस के लिए खूब तारीफें मिलीं। इसके साथ ही वो अब राजनीति में भी एक्टिव हैं और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।