salman khan dual hero films box office collections shock you see here सलमान खान की इन दो हीरो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की धमाकेदार कमाई, सिर्फ एक रही फ्लॉप
Hindi Newsफोटोमनोरंजनसलमान खान की इन दो हीरो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की धमाकेदार कमाई, सिर्फ एक रही फ्लॉप

सलमान खान की इन दो हीरो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर की धमाकेदार कमाई, सिर्फ एक रही फ्लॉप

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी दो हीरो फिल्मों में हमेशा अपनी अलग छाप छोड़ी है। कई फिल्मों में उनकी परफॉरमेंस और उनका चार्म दूसरे सुपरस्टार पर भारी पड़ा है। अगर इन दो हीरो फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखें तो सिर्फ एक को छोड़कर सभी कामयाब रहीं हैं। 

Usha ShrivasMon, 12 May 2025 08:46 PM
1/9

सलमान खान की फिल्में

बॉलीवुड दबंग एक्टर सलमान खान की जोड़ी सिर्फ हीरोइन के साथ ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों के इन सुपरस्टार एक्टर्स के साथ भी खूब पसंद की गई है। एक्टर की इन दो हीरो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया।

2/9

साजन

संजय दत्त, माधुरी दीक्षित के सतह सलमान खान को पसंद किया गया था। साजन उस समय की बड़ी हिट फिल्म थी। सिर्फ 1.58 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18.35 करोड़ की कमाई कर प्रोड्यूसर्स की खुश कर दिया था।

3/9

अंदाज अपना अपना

आमिर खान और सलमान खान की ये फिल्म सिर्फ 3 करोड़ में बनी थी। फिल्म ने 5.15 की कमाई की थी। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमर्शियल फ्लॉप थी। हालांकि, अब ये फिल्म कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है।

4/9

करण अर्जुन

शाहरुख खान के साथ सलमान खान की जोड़ी पसंद की गई है। दोनों ने फिल्म करण अर्जुन में लीड किरदार निभाए थे। परफॉरमेंस के मामले में दोनों ही एक दूसरे पर भारी थे। कमाई की बात करें तो 6 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 43 करोड़ का जबरदस्त बिजेनस किया था।

5/9

जीत

सनी देओल, करिश्मा कपूर की फिल्म में सलमान खान अहम किरदार में थे। हालांकि, वो लीड हीरो नहीं थे। फिल्म सनी देओल के एक्शन और सलमान खान के खूबसूरत अंदाज, उनपर फिल्माए हुए गानों के लिए याद की जाती है। फिल्म का बजट 5.90 करोड़ था और कमाई की थी 16.13 करोड़ की।

6/9

हम दिल दे चुके सनम

अजय देवगन और ऐश्वर्या राय की इस फिल्म में सलमान खान ही असली हीरो थे। समीर नाम का उनका किरदार खूब मशहूर हुआ। फिल्म पर 16 करोड़ खर्च हुए थे। कमाई की बात करें तो 51.38 का कलेक्शन था।

7/9

मुझसे शादी करोगी

सलमान खान और अक्षय कुमार ने डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म मुझसे शादी करोगी में काम किया था। फिल्म पर मेकर्स ने सिर्फ 15 करोड़ खर्च किए थे जबकि कमाई 56 करोड़ की हुई थी। इस फिल्म के बाद से अक्षय और सलमान की जोड़ी भी हिट हुई।

8/9

लंदन ड्रीम्स

सलमान खान और अजय देवगन की ये दूसरी फिल्म थी लंदन ड्रीम्स। फिल्म पर मेकर्स ने करीब 45 करोड़ खर्च किए थे। लेकिन ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही। भारत में 28 करोड़ और दुनिया भर में 37 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई।

9/9

पार्टनर

सलमान खान और गोविंदा ने फिल्म पार्टनर में साथ में काम किया था। इस फिल्म पर प्रोड्यूसर सोहेल खान ने 28 करोड़ खर्च किए थे। फिल्म की कमाई 84 करोड़ से उपर थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही।