विश्व नर्स दिवस: अंतिम पायदान तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में नर्सों की अहम भूमिका
किशनगंज । एक प्रतिनिधिविश्व नर्स दिवस: अंतिम पायदान स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने मेंविश्व नर्स दिवस: अंतिम पायदान स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने मेंविश्व नर्स

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सोमवार को सदर अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कार्यरत सभी नर्सों को केक काटकर बधाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगल के सम्मान में 12 मई को यह दिन मनाया जाता है। उन्होंने कहा यह दिवस नर्सिंग प्रोफेशन की गरिमा और सेवाभाव को सम्मानित करने का अवसर है। कोविड महामारी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि बिना नर्सों के कोई भी स्वास्थ्य सेवा अधूरी है। जब भी हम किसी बीमारी से जूझते हैं, तो दवाओं और इलाज के साथ-साथ सबसे अहम भूमिका देखभाल की होती है।
और इस देखभाल की रीढ़ नर्स होती हैं, जो दिन-रात मरीजों की सेवा में समर्पित रहती हैं। नर्स न केवल अस्पतालों की व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने में मदद करती हैं, बल्कि वे मरीजों की भावनात्मक और मानसिक स्थिति को भी संभालती हैं। इन्हीं नर्सों के समर्पण, सेवा और साहस को सम्मान देने के लिए हर साल 12 मई को विश्व नर्स दिवस मनाया जाता है। स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए नर्सों को केवल सम्मान ही नहीं, बल्कि बेहतर कार्य वातावरण और निर्णय-निर्माण में भागीदारी भी मिलनी चाहिए। नर्सों का मनोबल बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी : सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि नर्सिंग सेवा आज के दौर में सबसे भरोसेमंद और आवश्यक पेशे में से एक है। एक कुशल नर्स द्वारा की गई सेवा किसी विशेषज्ञ सर्जन के ऑपरेशन जितनी ही अहम होती है। कहा कि जिले के नर्स को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए समय-समय पर सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय को जागरूक कर कई बार जटिल परिस्थितियों में भी सफलता हासिल की गई है, जिसका श्रेय नर्सों के अथक प्रयासों को जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।