Murder of Satendra Manjhi in Bihar Government Officials Visit Victim s Family with Assistance मेसकौर में अधेड़ की हत्या के बाद परिजनों से मिले अफसर, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsMurder of Satendra Manjhi in Bihar Government Officials Visit Victim s Family with Assistance

मेसकौर में अधेड़ की हत्या के बाद परिजनों से मिले अफसर

मेसकौर थाना क्षेत्र के बिसियाइत गांव में 42 वर्षीय सत्येन्द्र मांझी की हत्या के बाद कल्याण अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर सहायता का आश्वासन दिया। परिवार को 8.5 लाख रुपये और विधवा को पेंशन दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाTue, 13 May 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
मेसकौर में अधेड़ की हत्या के बाद परिजनों से मिले अफसर

मेसकौर, निज प्रतिनिधि मेसकौर थाना क्षेत्र के बिसियाइत गांव के धोबनी टोला में 42 वर्षीय सत्येन्द्र मांझी की हत्या के बाद सोमवार को जिला कल्याण पदाधिकारी प्रकाश प्रिय रंजन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नेहा कुमारी आदि पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। जिला कल्याण पदाधिकारी ने मृतक की पत्नी जयंती देवी व उनके बच्चों से मिलकर घटना की जानकारी ली। साथ ही कल्याण विभाग से मिलने वाली सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को साढ़े आठ लाख रुपये, विधवा को साढ़े सात हजार रुपये पेंशन व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है।

लिहाजा 4 लाख 25 हजार रुपये जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। अदालत में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद शेष 4 लाख 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। विधवा जयंती देवी को साढ़े सात हजार रुपये की राशि दिलाने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मौके पर विकास मित्र राजीव रंजन, कुलदीप राजवंशी, भीमसेन चौधरी, पार्वती देवी, आशुतोष कुमार,मनोज कुमार समेत दर्जनो ग्रामीण मौजूद थे। गौरतलब है कि शुक्रवार को सत्येंद्र मांझी एक शादी समारोह में पत्तल उठाने का काम कर रहा था। तभी कुछ विवाद हो गया और लाठी-डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक की पत्नी के आवेदन पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसके आलोक में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।