Haldwani Youth Alleges Kidnapping and Assault for Ransom घर में घुसकर मारपीट, बाद में बाहर बुला अगवा किया , Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Youth Alleges Kidnapping and Assault for Ransom

घर में घुसकर मारपीट, बाद में बाहर बुला अगवा किया

हल्द्वानी के मल्ला गोरखपुर निवासी एक युवक ने अपने दोस्त और अन्य व्यक्तियों पर घर में घुसकर मारपीट करने और फिर अपहरण करने का आरोप लगाया। आरोप है कि अपहरण के बाद परिजनों से छह लाख की फिरौती मांगी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीTue, 13 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर मारपीट, बाद में बाहर बुला अगवा किया

हल्द्वानी। मल्ला गोरखपुर निवासी एक युवक ने अपने एक दोस्त और अन्य व्यक्ति पर घर में घुसकर पहले मारपीट करने और फिर बाहर बुलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि उसे अगवा करने के बाद परिजनों से छह लाख की फिरौती मांगी गई। मनु गोयल नाम के व्यक्ति ने बताया कि घटना 8 मई की है। इसका एक दोस्त अपने मित्र के साथ घर में घुस आए। दोनों नशे में थे। जब उनके घर में आने का कारण पूछा तो वह मारपीट पर उतारू हो गए और धमकी देने लगे। अगले दिन उसे फोन करके बाहर बुलाकर कठघरिया के जंगल में ले गए।

आरोप लगाया कि पुलिस को मामले में तहरीर दी गई लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इधर भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।