Scottish Public School Achieves 100 Success in CBSE Board Exams 97% अंकों के साथ स्कूल टॉपर बना 10वीं का दिव्यांशु प्रियम, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsScottish Public School Achieves 100 Success in CBSE Board Exams

97% अंकों के साथ स्कूल टॉपर बना 10वीं का दिव्यांशु प्रियम

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में स्कॉटिश पब्लिक स्कूल का बेहतर प्रदर्शन अररिया, वरीय संवाददाता सीबीएसई बोर्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 14 May 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
97% अंकों के साथ स्कूल टॉपर बना 10वीं का दिव्यांशु प्रियम

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में स्कॉटिश पब्लिक स्कूल का बेहतर प्रदर्शन अररिया, वरीय संवाददाता सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में स्कॉटिश पब्लिक स्कूल रजोखर के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। 10वीं और 12 के शत-प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की। कक्षा 10वीं में दिव्यांशु प्रियम ने 97% अंकों के साथ स्कूल टॉपर के रूप में उभरा, उसके बाद ऋषव कुमार ने 96.8% और हेमप्रिया ठाकुर ने 95.2% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा 12 में रितेश जायसवाल ने सराहनीय 89.6% अंकों के साथ समूह का नेतृत्व किया। निदेशक कुमार अनूप ने बताया कि 10वीं कक्षा में 11 छात्रों ने 91% से अधिक अंक प्राप्त किए।

36 छात्रों ने 81%-90% के बीच अंक प्राप्त किए। 52 छात्रों ने 71%-80% के बीच अंक हासिल किए। 49 छात्रों ने 61%-70% के बीच अंक प्राप्त किए। बताया कि 12वीं के रिजल्ट में 6 छात्रों ने 80%-90% के बीच अंक प्राप्त किए। 12 छात्रों ने 70%-80% के बीच अंक प्राप्त किए। 18 छात्रों ने 60%-70% के बीच अंक प्राप्त किए। वहीं 14 छात्रों ने 60% से कम अंक प्राप्त किए। निदेशक श्री अनूप ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। श्री अनूप ने कहा कि ये परिणाम हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ता के साथ-साथ हमारे शिक्षकों और अभिभावकों के अथक सहयोग का प्रतिबिंब हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।