Damaged Signal Light on Four-Lane Crossing in Sonbarsa Poses Accident Risk फोरलेन क्रासिंग पर गिर गई है सिग्नल लाइट, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDamaged Signal Light on Four-Lane Crossing in Sonbarsa Poses Accident Risk

फोरलेन क्रासिंग पर गिर गई है सिग्नल लाइट

Gorakhpur News - सोनबरसा बाजार के फोरलेन क्रासिंग पर लगा सिग्नल लाइट टूटकर डिवाइडर पर गिर गया है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है और हादसे का खतरा बढ़ गया है। कई महीनों से यह स्थिति बनी हुई है और स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 14 May 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
फोरलेन क्रासिंग पर गिर गई है सिग्नल लाइट

सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में फोरलेन क्रासिंग पर लगा सिग्नल लाइट टूटकर डिवाइडर पर लुढ़क गया है। इससे आने जाने वाले गाड़ियों के चालकों को बहुत दिक्कत हो रहा है, जिससे हादसा होने की आशंका बनी हुई है। सिग्नल लाइट जलने से दूर से ही गाड़ी के चालकों को क्रासिंग का पता चल जाता है। जिससे गाड़ी के चालक अपने गाड़ी की गति धीमी कर लेते है। कई माह से संकेतक लाइट टूटकर फोरलेन के डिवाइडर पर गिर कर पड़ा है। एनएचआई विभाग के जिम्मेदार लोग बेखबर है। चौराहे के छेदी गुप्ता, दिनेश यादव, मुन्ना, मूलचन्द कश्यप, कमलेश कश्यप, अजीत यादव, राहुल, अनुज सिंह, जितेन्द्र सिंह, पवन कश्यप, शम्भू गुप्ता, मन्नी, मुनीब आदि ने फोरलेन के सिग्नल लाइट को ठीक कराने की मांग की है ताकि दुर्घटना से बचाव हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।