Teachers Self Care Team to Provide Financial Aid of 50 Lakh to Deceased Teacher s Family in Sonbhadra दिवंगत शिक्षक के परिवार को 50 लाख की दी जाएगी मदद, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsTeachers Self Care Team to Provide Financial Aid of 50 Lakh to Deceased Teacher s Family in Sonbhadra

दिवंगत शिक्षक के परिवार को 50 लाख की दी जाएगी मदद

Sonbhadra News - सोनभद्र में टीचर्स सेल्फ केयर टीम दिवंगत शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के परिवार को 15 से 25 मई के बीच लगभग 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। टीम ने हाल ही में उनके आवास पर जाकर स्थलीय निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 14 May 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
दिवंगत शिक्षक के परिवार को 50 लाख की दी जाएगी मदद

सोनभद्र, संवाददाता। शिक्षकों के लिए समर्पित टीचर्स सेल्फ केयर टीम की तरफ से इस बार जनपद के करमा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अतरौलिया राजा में कार्यरत रहे दिवंगत शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के परिवार को 15 से 25 मई के बीच लगभग 50 लाख रुपये तक का सहयोग किया जाएगा। शिक्षक कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने करमा ब्लाक के दिवंगत शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के आवास पर बुधवार को जाकर स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी ली। निरीक्षण के उपरांत टीम ने परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। जिला संयोजक प्रवीण कुमार द्विवेदी ने बताया कि 15 मई से प्रारंभ होने वाले सहयोग अभियान के अंतर्गत धर्मेंद्र के परिवार को लगभग 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी।

कहा कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम अब तक प्रदेश में 306 दिवंगत परिवार के लोगों को लगभग 128 करोड़ रुपये की सहायता पहुंचा चुकी है। यह सहायता टीम से जुड़े शिक्षकों की तरफ से स्वैच्छिक रूप से मात्र 16-16 रुपये के सहयोग करके सीधे नामित परिजनों के खाते में दी जाती है। जनपद टीम से प्रवीण सिंह एवं शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान पूरे प्रदेश में सक्रिय है और दिवंगत शिक्षक के परिवार को त्वरित आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए पूर्ण रूपेण समर्पित है। जनपद टीम से चंदन शर्मा ने टीम की स्थापना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका शुभारंभ प्रयागराज के समर्पित शिक्षक विवेकानंद, सुधेश पांडेय एवं संजीव रजक की तरफ किया गया था। कोरोना काल के समय स्थापित टीम अब तक लगातार सतत रूप से दिवंगत शिक्षक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। इस मौके पर प्रवीण कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, चंदन शर्मा, मनीष शर्मा, पवन सिंह, विकास सिंह, राजेश सिंह, दीपक कुमार, अर्जुन, चन्द्रभान, वीरेश चौधरी, आकाश सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।