कटौती से लोगों की नींद हराम, जागकर कट रहीं रातें
Badaun News - गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की आंखमिचौली शुरू हो गई है। नगरवासियों की नींद कटौती से हराम है। चार-पांच घंटे की अघोषित बिजली कटौती हो रही है। बिजली विभाग ने 20 घंटे बिजली देने का दावा किया है, लेकिन...

गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की आंखमिचौली शुरू हो गई है। रात की कटौती से नगरवासियों की नींद हराम है। बिजली व्यवस्था को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश है। रोस्टर के बहाने चार-पांच घंटे की अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। कस्बे की वीर बाबू बगिया, बुधबाजार, बदायूं रोड, गायत्री कॉलोनी समेत अधिकांश कॉलोनी में बिजली कटौती बढ़ गई है। दिन में कई कई बार बिजली कटौती का दौर चलता रहता है। मंगलवार की सुबह चार बजे से आठ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे घरेलू कार्यों पर भी असर पड़ा। दिन में लोग जैसे-तैसे समय काट लेते है।
रात की कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है। वहीं, बिजली विभाग की तरफ से नगर में 20 घंटे बिजली देने का दावा किया जा रहा है। वहीं, देहात के लिये 18 घंटे का फरमान जारी हुआ है। लेकिन नौ से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। बिजली कटौती से बच्चो के स्कूल व ड्यूटी जाने वाले कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जेई मिया कुरैशी ने बताया कि ओवरलोडिंग की वजह से ट्रिपिंग चल रही है। बहुत जल्द इस परेशानी से निजात मिल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।