Footpath Encroachment Shopkeepers Reoccupy Sidewalks in Farrukhabad फुटपाथ पर हो रहा कारोबार लगता है जाम, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFootpath Encroachment Shopkeepers Reoccupy Sidewalks in Farrukhabad

फुटपाथ पर हो रहा कारोबार लगता है जाम

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में फुटपाथ पर दुकानदारों ने फिर से अतिक्रमण कर लिया है, जिसमें टीनशेड, पन्नी और तखत शामिल हैं। नगर पंचायत ने पहले हटाने की कोशिश की थी, लेकिन चार महीने बाद भी कोई स्थायी कार्रवाई नहीं हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 15 May 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
फुटपाथ पर हो रहा कारोबार लगता है जाम

फर्रुखाबाद। फुटपाथ के ऊपर दुकानदारों द्वारा टीनशेड, पन्नी, तखत आदि डालवार अतिक्रमण किया गया है। दुकानों पर ग्राहकों के आने पर दुकानों के बाहर मोटरसाइकिल आदि खड़ी होने से मार्गों पर अक्सर जाम की स्थित रहती है। जिसको लेकर नगर पंचायत नवाबगंज द्वारा कई बार लाउड स्पीकर द्वारा दुकानदारों को सूचित भी किया गया है। कुछ दुकानदारों ने दुकानों के बाहर लगी टीनशेड, पन्नी, नाले के ऊपर पड़े तखत आदि को हटा लिए थे। 26 दिसंबर को अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ फर्रुखाबाद मार्ग पर सड़क के किनारे फुटपाथ पर लगी कुछ पन्नी, बोर्ड आदि को बुलडोजर से हटवा कर अतिक्रमण अभियान का नाम देखकर केवल खानापूर्ति कर दी थी।

लेकिन 4 माह का समय बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत की तरफ से रोके गए अतिक्रमण अभियान में अभी तक कोई प्रतिक्रिया दिखाई नहीं दी। इसे क्या समझा जाए नगर पंचायत का ढीला रवैया या दुकानदारों की दबंगई । नगर पंचायत के ढीले रवैया से दुकानदारों ने पुनः हटाई गई पन्नी व टीनशेड को डालकर फुटपाथ पर कब्जा जमा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।