Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Babita Ji aka Munmun Dutta Recalls Living in PG and her first paycheck ‘बबीता जी’ ने 7 साल की उम्र में पहली बार कमाए थे रुपये, बोलीं- ‘वो पैसे मैंने अपनी मां…’, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Babita Ji aka Munmun Dutta Recalls Living in PG and her first paycheck

‘बबीता जी’ ने 7 साल की उम्र में पहली बार कमाए थे रुपये, बोलीं- ‘वो पैसे मैंने अपनी मां…’

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने उन दिनों को याद किया जब वो पीजी में रहा करती थीं। उन्होंने ये भी बताया कि उनकी पहली पेचेक कितने रुपये की थी।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
‘बबीता जी’ ने 7 साल की उम्र में पहली बार कमाए थे रुपये, बोलीं- ‘वो पैसे मैंने अपनी मां…’

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता को फैंस काफी पसंद करते हैं। मुनमुन शुरू से ही तारक मेहता का हिस्सा बनी हुई हैं। अब हाल ही में मुनमुन दत्ता ने एक इंटरव्यू में अपने उन दिनों को याद किया जब वो पीजी में रहा करती थीं। साथ ही उन्होंने अपनी पहली पेचेक के बारे में बात की। मुनमुन ने बताया कि उनकी पहली पेचेक 125 रुपये की थी। 

सात साल की उम्र में की थी पहली बार कमाई

इंडिया फोर्म्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुनमुन जब सात साल की थीं तो उन्हें उनकी पहली पे चेक मिली थी। मुनमुन ने एक लीडिंग पोर्टल को बताया, “मैं बस सात साल की थी जब ऑल इंडिया रेडियो में गाने के लिए मुझे 125 रुपये मिले थे। वो पैसे मैंने अपनी मां को दे दिए थे। वो पल आज भी मेरे लिए बहुत खास है।”

पैसे की बचत करने में करती हैं विश्वास

मुनमुन ने बताया कि पैसे बचाने और प्लानिंग से खर्च करने की कला उन्होंने लाइफ में बहुत पहले ही सीख ली थी। मुनमुन ने बताया, “जब एक्ट्रेस के तौर पर मैं हर रोज कमाने लगी थी, तब भी मुझे कभी लापरवाही से खर्चा करने का मन नहीं किया। मेरा फोकस हमेशा बचत या किसी ऐसी चीज में इनवेस्ट करने में रहा जो चीज कुछ मायने रखती हो।”

लंबे वक्त तक पीजी में रहीं

मुनमुन ने बताया कि जब वो पीजी में रहती थीं और उनके पास पैसे होते थे तो वो अपना दो-तीन महीने का रेंट एडवांस में भर देती थीं। इसके चलते वो बिना किसी टेंशन के अपने ऑडिशन दे पाती थीं। मुनमुन ने बताया, "मैं रोज काम कर रही थी, लेकिन उसके बाद भी लंबे वक्त तक मैं पीजी में रही। मैंने तब तक इंतजार किया जब तक कि मैं अपना खुद का छोटा सा घर खरीदने में सक्षम नहीं हो गई।"

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।