Rajkummar Rao Was Almost in Gangs of Wasseypur But Here s Why He Didnot Do It अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर में राजकुमार राव होते लीड हीरो, लेकिन इस वजह से नहीं बनी बात, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRajkummar Rao Was Almost in Gangs of Wasseypur But Here s Why He Didnot Do It

अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर में राजकुमार राव होते लीड हीरो, लेकिन इस वजह से नहीं बनी बात

क्या आप जानते हैं राजकुमार, अनुराग कश्यप की एक हिट फिल्म में हीरो बनते-बनते रह गए। इस बात का खुलासा खुद राजकुमार ने अपने एक इंटरव्यू में दिया है। उन्होंने बताया कि वो अनुराग की गैंग्स ऑफ वासेपुर में नजर आते लेकिन इस वजह से बात नहीं बन पाई।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर में राजकुमार राव होते लीड हीरो, लेकिन इस वजह से नहीं बनी बात

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव हिंदी सिनेमा के उन स्टार्स में से हैं, जो हमेशा ही पर्दे पर एक अलग तरह के किरदार को निभाना पसंद करते हैं। राजकुमार ने अब तक कई तरह के रोल निभाए हैं। अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं राजकुमार, अनुराग कश्यप की एक हिट फिल्म में लीड हीरो बनते-बनते रह गए। इस बात का खुलासा खुद राजकुमार ने अपने एक इंटरव्यू में दिया है। आइए जानते हैं कौन सी है वो फिल्म?

गैंग्स ऑफ वासेपुर में होते राजकुमार

राजकुमार राव ने हाल ही में इंस्टा बॉलीवुड को अपना इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में राजकुमार राव ने बताया कि वो अनुराग कश्यप की कल्ट क्लासिक फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के लीड हीरो बनते-बनते रह गए। राजकुमार ने इंटरव्यू में कहा, 'मैंने लव सेक्स और धोखा (LSD) और रागिनी MMS जैसी फिल्मों के बाद गैंग्स ऑफ वासेपुर कर रहा था। और गैंग्स ऑफ वासेपुर का किस्सा ये था कि जब मैं अनुराग सर को मिला। तब उन्होंने मुझे बुलाया था एलएसडी देखकर। तब उन्होंने मुझे बताया कि वो एक फिल्म प्लान कर रहे हैं गैंग्स ऑफ वासेपुर। उस वक्त ये मैं और नवाज होने वाले थे। फिल्म इन दोनों किरदारों के बीच दुश्मनी और हर तरह की बातों पर बेस्ड होनी थी। और मैं और नवाज गए भी।'

इस वजह से नहीं बनी बात

राजकुमार ने आगे कहा, 'मैं और नवाज एक्चुअल वासेपुर भी गए थे। हम ट्रेन में बैठकर वहां पहुंचे थे। वहां हमने वक्त बिताया। वहां हम काफी दिन रहे थे। हम रिसर्च करना चाहते थे। वहां के बारे में वहां की भाषा के बारे में। जब हम वापस आए तो मैं फिर चला गया था शूट पर। इसके बाद अनुराग सर ने मुझे कुछ दिनों बाद कॉल किया। उन्होंने कहा कि यार सुन,कुछ महीनों बाद जब स्क्रिप्ट लिख ली गई है,पर अभी जो स्क्रिप्ट बनी है उसके हिसाब से तेरा कैरेक्टर बहुत छोटा हो गया है। तो तू देख ले अगर तुझे अभी भी करना हो तो । मैं चाहता हूं कि तू मेरी फिल्म में काम करे लेकिन तू देख ले, क्योंकि एलएसडी है रागनी है। वो होता है न कई बार कि आपको लगता है कि सिर्फ लीड करना है। तो तुम तय करो क्योंकि ये बहुत छोटा कैरेक्टर है।'

ये भी पढ़ें:'रामायण' के अलावा इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं दीपिका, नंबर 1 पर ये है मूवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।