दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, 15 दिन पहले हुई थी शादी
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, 15 दिन पहले हुई थी शादी दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, 15 दिन पहले हुई थी शादी

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, 15 दिन पहले हुई थी शादी शहर के निचली किला गढ़पर मोहल्ले की घटना, वारिसलीगंज की थी रहने वाली पिता ने मृतका के पति समेत 7 के खिलाफ एफआईआर बिहारशरीफ, एक संवाददाता। बिहार थाना क्षेत्र के निचली किला गढ़पर मोहल्ले में एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका कतरीसराय थाना क्षेत्र के बजराचक गांव निवासी प्रवीण कुमार की 29 वर्षीया पत्नी प्रेमलता सिन्हा थी । उसकी शादी महज 15 दिन पहले हुई थी। प्रेमलता पटना में सरकारी नौकरी करती थी। वारिसलीगंज प्रखंड के पैंगरी गांव निवासी मृतका के पिता उमेश प्रसाद ने बताया कि उनकी पुत्री और दामाद के बीच करीब पांच वर्षों से प्रेम संबंध था।
इसी वर्ष प्रेमलता की सरकारी नौकरी पटना में लगी, जिसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से शादी की गई। शादी के दूसरे दिन से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा। परिजनों का आरोप है कि बुधवार को प्रेमलता ने फोन कर बताया कि उसके पति ने बेवजह मारपीट की है। उसी शाम ड्यूटी से लौटने के बाद वह अपने कमरे में सो गई, जहां पति और ससुराल वालों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी लगाने की झूठी कहानी गढ़ी गई। कतरीसराय के थानाध्यक्ष सत्यम कुमार तिवारी और बिहार थाना के सम्राट दीपक ने बताया कि तबीयत बिगड़ने की बात कहकर पति उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वह शव को गांव लेकर चला गया। मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।मृतका के पिता के बयान पर पति समेत सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।