लखनऊ हादसे के बाद बसों में सुरक्षा उपायों की हुई जांच
- बलथरी चेकपोस्ट व एनएच 531 पर हुए जांच में 10 बसों पर जुर्माना पर गुरुवार को बसों की जांच अभियान चलाया। एनएच 28 के बलथरी चेकपोस्ट, एनएच 531, सीवान-सरफरा सहित कई रास्तों पर बसों में सुरक्षा उपायों की...

- बलथरी चेकपोस्ट व एनएच 531 पर हुए जांच में 10 बसों पर जुर्माना - परिवहन नियमों की अनदेखी पर विभाग सख्त,आगे भी चलेगा अभियान गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि यूपी की राजधानी लखनऊ में बस में आग लगने की घटना के बाद जिला परिवहन विभाग ने स्थानीय स्तर पर गुरुवार को बसों की जांच अभियान चलाया। एनएच 28 के बलथरी चेकपोस्ट, एनएच 531, सीवान-सरफरा सहित कई रास्तों पर बसों में सुरक्षा उपायों की जांच की गई। परिवहन नियमों के उल्लंघन करने पर 10 बसों से 70 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। बसों में खासकर वायरिंग, लाइट आदि की जांच की गई।
हालांकि जांच में ज्वलनशील पदार्थ बरामद नहीं हुए। सहायक परिवहन पदाधिकारी एसएन राजू ने बताया कि जिले होकर चलने वाली लंबी दूरी बसों की जांच अक्सर की जाती है। फिटनेस, प्रदूषण, बस के कागजात, चालक के लाइसेंस सहित अन्य कमियां पाए जाने पर जुर्माने की वसूली की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।