Intensive Electricity Theft Check in Chandouli Leads to Legal Action and Revenue Recovery बिजली चोरी करने के मामले में सात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsIntensive Electricity Theft Check in Chandouli Leads to Legal Action and Revenue Recovery

बिजली चोरी करने के मामले में सात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

Chandauli News - टीम ने बड़े बकायादारों से 2.2 लाख रुपये राजस्व किया वसूल बिजली चोरी करने के मामले में सात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज बिजली चोरी करने के मामले में सात

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 16 May 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
बिजली चोरी करने के मामले में सात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

चंदौली। अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल एवं अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को बिजली और बिजलेंस विभाग की 14 टीमों ने नगर के चांदनी मार्केट, मालियान गली में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान इस दौरान बिजली विभाग और बिजलेंस टीम ने बिजली चोरी करने के मामले में सात लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया। वहीं बड़े बकायादारों से 2.2 लाख राजस्व वसूल किया। इस कार्रवाई से बड़े बकायादारों और अवैध कनेक्शनधारियों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम के तहत अधिक लाइन हानियों वाले चिन्हित क्षेत्रों में विद्युत चोरी रोकने एवं राजस्व प्राप्ति में वृद्धि के लिए नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इसमें 14 टीम गठित कर 332 परिसरों को चेकिया गया। साथ ही ऊर्जा खपत के सही मापन एवं विश्लेषण के लिए स्मार्ट मीटर लगाया गया। वहीं 27 उपभोक्ताओं पर अधिक भार का उपभोग पाया गया। इसपर कुल 42 किलो वाट भार बढ़ाया गया। जबकि 12 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन करने के साथ ही 108 उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर लगाया गया। इसके अलावा 13 उपभोक्ताओं के खराब विद्युत मीटर बदले गए। उन्होंने बताया कि 29 उपभोक्ताओं पर बकाया धनराशि 17.13 लाख था। उनका कनेक्शन काटा गया। बड़े बकायदारों से 2.2 लाख धनराशि जमा कराने के साथ सात व्यक्तियों के विरुद्ध बिजली चोरी में प्राथमिकी दर्ज कराया गया। कहा कि यह चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। बिजली चोरी के मामले में पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बड़े बकायादार उपभोक्ता समय से बकाया बिल जमा कर दें। अन्यथा उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस मौके पर उपखंड अधिकारी विवेक मोहन श्रीवास्तव, अमर सिंह पटेल, संतोष कुमार, मिथिलेश बिंद, अवर अभियंता सुनील कुमार, अमित शेखर, राजकुमार, दीपक दास, मोहम्मद शाहिद, विनोद कुमार, उपेंद्र कुमार, संजू कुमार, मनोज, रवि, जयप्रकाश, मनीष, शमशेर आदि मौजूद रहे। बिजली विभाग की जांच पड़ताल में तीन खिलाफ मुकदमा दर्ज सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद विद्युत वितरण उपखण्ड तृतीय के अंतर्गत गुरूवार को भोपौली उपकेंद्र के सकुराबाद में बिजलीं टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही करते हुए 50 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। तीन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। इसके साथ ही कई लोगों का भार भी बढ़ाया गया। बिजलीं विभाग की इस कार्यवाही से हड़कंप मचा रहा। अधिशासी अभियंता बिपिन कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान 36 किग्रा भार की वृद्धि 16 उपभोक्ताओं पर की गई। 16 लोगों को नया कनेक्शन दिया गया। 58 लोगों का परिसर से बाहर आर्मड केबिल लगाकर मीटर लगाया गया। 58 उपभोक्ताओं के यहा स्मार्ट मीटर लगाया गया। 15 बकाएदारों से 71 हजार की राजस्व वसूली की गई। 13 खराब मीटर बदले गए। 50 बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। इसके साथ ही तीन लोग पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। जांच पड़ताल के दौरान अधिशासी अभियंता बिपिन कुमार, एसडीओ सतीश कुमार, जेई इंद्रजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी और बिजली कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।