UP Lucknow Nigohan Road Accident Woman sitting outside house crushed by Tractor Trolley घर के बाहर बैठे आ गई मौत, महिला को रौंदते हुए निकली ट्रैक्टर ट्राली, शरीर के हुए दो टुकड़े, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Lucknow Nigohan Road Accident Woman sitting outside house crushed by Tractor Trolley

घर के बाहर बैठे आ गई मौत, महिला को रौंदते हुए निकली ट्रैक्टर ट्राली, शरीर के हुए दो टुकड़े

यूपी के निगोहां में घर के बाहर बैठी महिला का काल ऐसा आया कि संभलने का मौका तक नहीं मिला। घर के बाहर बैठी महिला को एक ट्रैक्टर ट्राली रौंदते हुए निकल गई। महिला के शरीर के दो टुकड़े हो गए मौके पर ही महिला की मौत हो गई।

Srishti Kunj संवाददाता, लखनऊFri, 16 May 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
घर के बाहर बैठे आ गई मौत, महिला को रौंदते हुए निकली ट्रैक्टर ट्राली, शरीर के हुए दो टुकड़े

यूपी के निगोहां में घर के बाहर बैठी महिला का काल ऐसा आया कि संभलने का मौका तक नहीं मिला। घर के बाहर बैठी महिला को एक ट्रैक्टर ट्राली रौंदते हुए निकल गई। महिला के शरीर के दो टुकड़े हो गए मौके पर ही महिला की मौत हो गई। घटना निगोहां के नटौली में हुई। बताया जा रहा है कि यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में निगोहां के नटौली में गुरुवार को ईंट भट्टे में लगी ट्रैक्टर ट्राली घर के बाहर बैठी महिला को रौंदते हुए निकल गई। महिला के दो टुकड़े हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गया।

हादसे के बाद पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार नटौली निवासी रामहेत के मुताबिक गुरुवार देर शाम पत्नी विद्यावती (55) घर के बाहर बैठी थी। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली विद्यावती को कुचलते हुए दीवार से जा टकराई। कुचलकर विद्यावती के दो टुकड़े हो गए। हादसा देख इलाके में अफरा तफरी मच गई। लोगों को जुटता देख ड्राइवर डरकर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। विद्यावती के पति रामहेत नाई का काम करते हैं। गांव वालों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू की।

ये भी पढ़ें:सीएम ने बिना सुने दिया जवाब, व्योमिका सिंह पर विवादित बयान पर रामगोपाल की सफाई

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया। साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिवार में महिला की मौत के बाद कोहराम मच गया। परिवार को शव पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जाएगा। वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए निगोहा थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताा कि ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है। ट्रैक्टर ट्रॉली के नंबर के आधार पर ड्राइवर की तलाश की जा रही है। जल्द ड्राइवर को पकड़कर मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।