मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
Sonbhadra News - सोनभद्र में संत जोसेफ कान्वेंट हाईस्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 26 मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विनीत...
सोनभद्र, संवाददाता। संत जोसेफ कान्वेंट हाईस्कूल राबर्ट्सगंज में शुक्रवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 26 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि उपप्रभागीय वनाधिकारी विनीत कुमार सिंह ने मेधावियों को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर किरन जार्ज ने छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने शिक्षकों के योगदान की सराहना की। उन्होनें विद्यार्थियों को पूर्ण मनोयोग, लगन तथा ईमानदारी से अध्ययन करने की प्रेरणा दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।