Sahibganj MLA Hemlal Murmu Requests Enhanced Railway Facilities and Employment Opportunities साहिबगंज में अधिक क्षमता का वासिंग पिट व मेंटेनेंस शेड निर्माण को हेमलाल ने लिखा पत्र, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsSahibganj MLA Hemlal Murmu Requests Enhanced Railway Facilities and Employment Opportunities

साहिबगंज में अधिक क्षमता का वासिंग पिट व मेंटेनेंस शेड निर्माण को हेमलाल ने लिखा पत्र

साहिबगंज के विधायक हेमलाल मुर्मू ने रेलवे महाप्रबंधक को पत्र लिखकर वासिंग पिट और मेंटेनेंस शेड के निर्माण की मांग की। उन्होंने साहिबगंज में खाली भूमि का उपयोग कर रोजगार सृजन की आवश्यकता पर बल दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 17 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
साहिबगंज में अधिक क्षमता का वासिंग पिट व मेंटेनेंस शेड निर्माण को हेमलाल ने लिखा पत्र

साहिबगंज। साहिबगंज में अधिक क्षमता का वासिंग पिट व मेंटेनेंस शेड निर्माण के लिए लिट्टीपाड़ा विधायक व जेडआरयूसीसी सदस्य हेमलाल मुर्मू ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देवस्कर को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि साहिबगंज ब्रिटिशकाल से ही महत्वपूर्ण रेलवे साइट रहा है। 1994 तक यहां पूर्व रेलवे का एक ग्रेड लोको शेड हुआ करता था। सैकड़ों रेल क्वार्टर व अन्य भवन यहां मौजूद है। साहिबगंज में रेलवे की सैकड़ों एकड़ खाली जमीन आज भी उपलब्ध है। उसका उपयोग कर लोगों का रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। इस दिशा में गंभीरता से रेलवे को सोचने की जरूरत है।

उन्होंने पत्र में पाकुड़ में शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव,रांची-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को तीन दिन चलाने,वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में एसी फस्ट क्लास कोच देने,पाकुड़ में एसी प्रतीक्षालय की सुविधा, वैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण आदि मांग की है। विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि इन मांगों को बीते सात अप्रैल को कोलकाता में हुई जेडआरयूसीसी की बैठक में भी जोरशोर से उठाया गया था। महाप्रबंधक ने इन मांगों पर अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।