UP Agra Police In Search of Looteri Dulhan Middleman took money for getting her married लुटेरी दुल्हन को खोजने में लगी पुलिस, बिचौलिए ने मोटी रकम लेकर करवाई थी शादी, होगी पूछताछ, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Agra Police In Search of Looteri Dulhan Middleman took money for getting her married

लुटेरी दुल्हन को खोजने में लगी पुलिस, बिचौलिए ने मोटी रकम लेकर करवाई थी शादी, होगी पूछताछ

यूपी के आगरा में सुहागरात पर दूल्हे और उसकी मां को बेहोश करके फरार हुई लुटेरी दुल्हन पुलिस की गिरफ्त से दूर है। एत्मादुद्दौला पुलिस ने बिचौलिया को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। उसने ही 1.20 लाख रुपये लेकर शादी कराई थी।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, आगराSat, 17 May 2025 09:12 AM
share Share
Follow Us on
लुटेरी दुल्हन को खोजने में लगी पुलिस, बिचौलिए ने मोटी रकम लेकर करवाई थी शादी, होगी पूछताछ

यूपी के आगरा में सुहागरात पर दूल्हे और उसकी मां को बेहोश करके फरार हुई लुटेरी दुल्हन पुलिस की गिरफ्त से दूर है। एत्मादुद्दौला पुलिस ने बिचौलिया को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। उसने ही 1.20 लाख रुपये लेकर शादी कराई थी। शादी का वीडियो और दुल्हन के फर्जी रिश्तेदार के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सीतानगर, एत्मादुद्दौला निवासी कुसुमा ने मुकदमा दर्ज कराया है। उनके बेटे रिंकू की चार मई को नगला पदी (न्यू आगरा) स्थित महादेव मंदिर में शादी हुई थी।

बताया गया कि शादी की रात ही दुल्हन कैश और जेवरात लेकर फरार हो गई थी। दूल्हे और उसकी मां को नशीला दूध पिलाकर बेहोश कर दिया था। दूध में जो नशे की दवा मिलाई गई थी वह पीड़ित पक्ष के पास मौजूद है। कुसुमा देवी की तहरीर पर पुलिस ने अंतिमा, अधिवक्ता जयप्रकाश धाकरे सहित पांच के खिलाफ मुकदमा लिखा था। शादी में दुल्हन की कथित बुआ, मामा और फूफा भी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें:यूपी में आसमान से बरस रही आग, लू में झुलस रहे कई शहर; अगले 3 दिन हीटवेव का अलर्ट

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि थाना पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया। दो दिन उन्होंने थाने के चक्कर काटे थे। मुकदमा नहीं लिखा गया। मुकदमा लिखाने के लिए उन्होंने भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह से गुहार लगाई थी। विधायक ने पुलिस आयुक्त से मिलवाया था। उसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ। विचौलिया जयप्रकाश धाकरे को वह अच्छी तरह जानते हैं। उसका घर भी देख रखा है। पुलिस न उसे नहीं पकड़ा। उसे पता है कि आरोपित दुल्हन और उसके फर्जी रिश्तेदार कौन थे।

इंस्पेक्टर एत्मादुद्दौला देवेंद्र दुबे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिचौलिया जयप्रकाश धाकरे की पहचान कर ली गई है। उन्हें नोटिस जारी किया गया है। बयान के लिए थाने बुलाया गया है। उनसे पूछताछ में आरोपित दुल्हन और उसके रिश्तेदारों की जानकारी होगी। मामले में जांच जारी है और जल्द कड़ी कार्रवाई होगी।