PM Modi India Pakistan Shashi Tharoor Multi Party Delegation Operation Sindoor update Pahalgam attack पीएम मोदी ने तो.. पाकिस्तान को बेनकाब करने की योजना में थरूर को शामिल करने पर केरल कांग्रेस, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPM Modi India Pakistan Shashi Tharoor Multi Party Delegation Operation Sindoor update Pahalgam attack

पीएम मोदी ने तो.. पाकिस्तान को बेनकाब करने की योजना में थरूर को शामिल करने पर केरल कांग्रेस

Shashi Tharoor: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए सरकार ने मल्टी पार्टी डेलीगेशन बनाने की योजना बनाई है। अब केरल कांग्रेस ने इसमें शशि थरूर को शामिल करने की खबरों का स्वागत किया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 09:04 AM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी ने तो.. पाकिस्तान को बेनकाब करने की योजना में थरूर को शामिल करने पर केरल कांग्रेस

Shashi Tharoor Multi Party Delegation: केरल कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की योजना में शशि थरूर को शामिल करने के प्रस्ताव का स्वागत किया है। कांग्रेस की राज्य इकाई ने उन सभी रिपोर्ट्स का स्वागत किया जिनमें पार्टी के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर को मल्टी पार्टी डेलीगेशन का हिस्सा बनाकर विदेश भेजा जाएगा। इस डेलीगेशन का उद्देश्य दुनिया भर में चल रहे आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करना होगा।

शशि थरूर को प्रतिनिधिमंडल में शामिल करने की रिपोर्ट पर केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में कांग्रेस इकाई में ने लिखा कि देश को वैश्विक स्तर पर एक विश्वसनीय प्रतिनिधि की आवश्यकता है। पार्टी ने कहा, "ऐसे समय में जब प्रधानमंत्री मोदी और उनके विदेश मंत्री जयशंकर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विश्वसनीयता को खो दिया है तो इस समय राष्ट्र को एक ऐसी आवाज की आवश्यकता है जो सम्मान प्राप्त कर सके। देश की आवाज को वैश्विक स्तर पर मुखरता के साथ रख सके। हम भाजपा के भीतर प्रतिभा की कमी को पहचानते हैं और देश के नेतृत्व के लिए एक कांग्रेसी नेता को चुनने के लिए सरकार की सराहना करते हैं।"

इसके साथ ही केरल कांग्रेस ने इस बात पर पूरा भरोसा जताया कि शशि थरूर वैश्विक स्तर पर भारत के पक्ष को बड़ी मजबूती के साथ रखेंगे। इसके साथ ही वह मोदी सरकार द्वारा की गई पिछली कूटनीतिक भूलों को भी सुधारने में मदद करेंगे।

अपडेट की जा रही है।