दिल्ली-NCR में फिर बदला मौसम, कई इलाकों में धूल भरी आंधी और बारिश, टूटे पेड़, मेट्रो स्टेशन में भरा पानी
Delhi-NCR Weather Update: मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए आज आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है। इसकी के साथ बारिश की आशंका भी जताई गई है।

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम बदल गया है। कई इलाकों में धूलभरी आंधी के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने आज बारिश और तूफान की आशंका भी जताई थी। ऐसे में मौसम में आए बदलाव के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।
वहीं नोएडा में आंधी और भारी बारिश के बाद पेड़ टूटकर गिरने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक तेज हवा के साथ हुई भारी बारिश के कारण नोएडा के कई इलाकों में पेड़ उखड़कर गाड़ियों पर गिर गए। गाड़ियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है।
वहीं दिल्ली में शनिवार को आंधी की वजह से दिल्ली महे निगम के हिंदू राव अस्पताल में कई पेड़ और उनकी टहनियां टूटकर गिरी। अस्पताल में बने टीन शेड भी उखड़ गए। इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। निगम अधिकारियों के अनुसार क्षतिग्रस्त व टूटे पेड़ और टिन के शेड को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।
मेट्रो स्टेशन में भी भरा पानी
दिल्ली में आई आंधी और बारिश के कारण विभिन्न मेट्रो स्टेशन में भी पानी भरने के कारण लोगों को दिक्कतें हुईं। शनिवार को चार बजे के दौरान सफाई कमर्चारियों को कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन में सफाई करने के लिए तैनात किया गया।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए आज आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है। इसकी के साथ बारिश की आशंका भी जताई गई थी। मौसम विभाग ने एक हफ्ते का पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें पांच दिन आंधी तूफान और बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 मई कोि बिजली चमकने के साथ तूफान, धूल उड़ाने वाली हवाएं, तेज सतही हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
आने वाले दिनों में बारिश की आशंका, गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों मेंं तापमान 3 डिग्री गिर सकता है। इसी के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। 18 मई को तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है। वहीं 19 मई को फिर एक बार आंधी तूफान और बारिश आ सकती है। 18 मई को अधिकतम तापमान 41 डिग्री जबकि 19 मई से 23 मई तक ये 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।
मौसम विभाग ने 20,21 और 22 को भी आंधी और बारिश की आशंका जताई है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। वहीं 23 मई को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।