नवनिर्मित सीसी सड़क का किया उद्घाटन
Pratapgarh-kunda News - कुंडा नगर पंचायत के अनखोरिया मोहल्ले में नवनिर्मित सीसी सड़क का उद्घाटन किया गया। यह कार्य जनसत्तादल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के प्रयास से संभव हुआ। उद्घाटन समारोह में कई...
कुंडा, संवाददाता। जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के प्रयास से नगर पंचायत का विकास तेजी से कराया जा रहा है। यह बातें कुंडा नगर पंचायत के अनखोरिया मोहल्ले में नवनिर्मित सीसी सड़क का उद्घाटन करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि शिव कुमार तिवारी भगवन ने कहीं। कहा कि नगर पंचायत में प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर स्थित अनखोरिया मोहल्ले में राजमार्ग से लेकर कृष्ण कुमार के घर तक सीसी सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य कराया गया। इस मौके पर सभासद कृष्ण कुमार पटेल, ननकासरोज, महेन्द्र गौतम, राजन गौतम, गुलाब सोनकर, पंकज सिंह, गौरव मिश्रा, आशीष गौतम, राजेश कुमार त्रिपाठी, गोपाल ओझा, देवनाथ पांडेय, राकेश यादव, धर्मेंद्र तिवारी, राम भवन पांडेय, संतोष चौरसिया, राज शुक्ला, फूलचंद पटेल, सुशील पटेल, टीएन शु्क्ला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।