हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप
ज्योति रानी पर आरोप है कि वह पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी दानिश के संपर्क में थी। वह संवेदनशील जानकारी साझा करती थी। ज्योति 2 बार पाकिस्तान भी गई थी। उसने अपने ट्रैवल चैनल के जरिए पाकिस्तान से संबंधित वीडियो बनाए।

हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति रानी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस लड़की को ज्योति मल्होत्रा के नाम से भी जाना जाता है। ज्योति एक ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर है, जिसका यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' काफी फेमस है। इसके चैनल पर 3 लाख 77 हजार से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। ज्योति पर आरोप है कि उसने संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को साझा की। अब हिसार पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वह हिसार के रहने वाले हरीस कुमार की बेटी है।
ज्योति ने 2023 में वीजा एजेंटों के माध्यम से पाकिस्तान की दो बार यात्रा की थी। इस दौरान उसकी मुलाकात दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी एहसन-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। दानिश को बीते 13 मई को भारत सरकार ने अवांछित व्यक्ति घोषित किया और देश से निष्कासित कर दिया था। दानिश ने ही ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव्स से मिलवाया था। ज्योति ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए शाकिर उर्फ राणा शाहबाज जैसे ऑपरेटिव्स से संपर्क बनाए रखा, जिनका नंबर उसने जट रंधावा के नाम से सेव किया था।
ज्याति मल्होत्रा पर लगे गंभीर आरोप
जांच में पता चला कि ज्योति रानी ने भारतीय स्थानों से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां साझा कीं। उसने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि को बढ़ावा दिया। इसके अलावा, ज्योति ने एक पाकिस्तानी ऑपरेटिव के साथ करीबी संबंध बनाए और उसके संग इंडोनेशिया के बाली की यात्रा भी की। ज्योति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसकी लिखित सहमति के बाद मामला हिसार की आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दिया गया। इस मामले में ज्योति सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें पंजाब और हरियाणा के अन्य आरोपी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।