Heavy shelling from LoC havoc Khaur Pargwal sector villages pleading for help government ‘हम कहां रहेंगे, सब बर्बाद हो गया', पाकिस्तानी गोलाबारी से तबाह सीमावर्ती इलाकों के लोगों की गुहार, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsHeavy shelling from LoC havoc Khaur Pargwal sector villages pleading for help government

‘हम कहां रहेंगे, सब बर्बाद हो गया', पाकिस्तानी गोलाबारी से तबाह सीमावर्ती इलाकों के लोगों की गुहार

जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने अखनूर और खौर का दौरा किया। उन्होंने मकानों और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रशासन को राहत व पुनर्वास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

Niteesh Kumar भाषाSat, 17 May 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
‘हम कहां रहेंगे, सब बर्बाद हो गया', पाकिस्तानी गोलाबारी से तबाह सीमावर्ती इलाकों के लोगों की गुहार

नियंत्रण रेखा के पार से भारी गोलाबारी के चलते जम्मू जिले के खौर-पर्गवाल सेक्टर में काफी तबाही मची है। कई सीमावर्ती गांवों के निवासी अपने घर, पशुधन और आजीविका खोने के बाद सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। मकानों के क्षतिग्रस्त होने और पशुधन के नष्ट होने के बाद वे अब सरकार से तत्काल आश्रय का आग्रह कर रहे हैं। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर भारत की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किए जाने के बाद यह गोलाबारी हुई।

ये भी पढ़ें:मंगलसूत्र बांधते ही दूल्हे को हार्ट अटैक, मौके पर मौत; मातम में बदला शादी समारोह
ये भी पढ़ें:भारत की नौसेना रैंकिंग क्या, AAP के किन 13 पार्षदों ने की बगावत, पढ़ें टॉप 5

जम्मू में हाल में हुई गोलाबारी और ड्रोन हमलों में 27 लोग मारे गए और 70 से अधिक घायल हो गए। हजारों लोगों ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों से पलायन कर सरकारी राहत शिविरों में शरण ली थी। सीमावर्ती गांव की रहने वाली कमला देवी अपने भाई के साथ लौटीं तो देखा कि उनका घर बर्बाद हो चुका है और उनके मवेशी मर चुके हैं। रुंधे हुए स्वर में उन्होंने कहा, ‘अब हम कहां रहेंगे? हम इन जानवरों पर निर्भर थे। वे मर चुके हैं और हमारा घर भी बर्बाद हो चुका है।’ उन्होंने कहा कि मेरे पति के मना करने के बावजूद मैं जबरदस्ती घर वापस आ गई। अब यहां कोई काम नहीं है। हमें रहने के लिए जगह दें। हम बेघर हैं।

क्या होता है विस्थापन का दर्द

विस्थापन के दर्द को याद करते हुए कमला ने कहा, ‘सीमा पर तनाव के कारण हम भागकर अपने पिता के घर में शरण लिए हुए थे। 10 मई को संघर्षविराम की घोषणा की गई थी। मेरे पति घर पर थे, लेकिन शाम को चले गए। उस रात संघर्षविराम के बावजूद पाकिस्तान ने हमारे गांव पर भारी गोलाबारी की। 2 गोले हमारे घर पर गिरे, हमारे तीन मवेशी मारे गए। हम बाल-बाल बच गए।’ बार-बार होने वाली गोलाबारी और पिछले कुछ साल में संघर्षविराम समझौते की विफलता को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। पूर्व पंचायत सदस्य जोगिंदर लाल ने पूरी तरह संघर्षविराम की मांग की है। अन्य ग्रामीणों ने भी यही मांग की। उन्होंने कहा, ‘जब पाकिस्तान संघर्षविराम का सम्मान नहीं करता तो संघर्षविराम का क्या मतलब है? हम पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए युद्ध चाहते हैं। हम किसी भी सरकारी नीति के बंधक नहीं बन सकते जो हमें अनिश्चितता में डालती है।’

सरकार से लगाए बैठे हैं आस

दीपक कुमार के कान में मामूली चोट लगी है और उनके घर को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने याद किया कि कैसे गोलाबारी में उनके पड़ोसी करण सिंह का मकान नष्ट हो गया। कुमार ने कहा, ‘यह पाकिस्तान की ओर से छेड़े गए युद्ध जैसा था। अगर वे भविष्य में आतंकी हमले करते हैं, तो हमें मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। लेकिन यह नीति सीमावर्ती निवासियों के लिए और अधिक कष्ट लाती है। इसका एकमात्र समाधान पाकिस्तान के साथ युद्ध है।’ घर खोने का दर्द बयां करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें अपने सिर पर छत चाहिए। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हैं कि वे हमारे लिए आश्रय और मुआवजा सुनिश्चित करें। हममें से ज्यादातर लोग अब अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं।’ हाल में हुए संघर्ष के निशान गांवों में अब भी मौजूद हैं। क्षतिग्रस्त मकान, टूटी दीवारें, टूटी खिड़कियां, खून के धब्बे और मृत मवेशी नुकसान को दर्शाते हैं।