Chandwa Residents Frustrated by Frequent Power Cuts Amidst Scorching Heat भीषण गर्मी में हो रहे पावर कट होने से ग्रामीण त्रस्त, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsChandwa Residents Frustrated by Frequent Power Cuts Amidst Scorching Heat

भीषण गर्मी में हो रहे पावर कट होने से ग्रामीण त्रस्त

चंदवा के निवासी इन दिनों बिजली कटौती से परेशान हैं। देवनद विद्युत उपकेंद्र से जुड़े इलाके में बिना पूर्व सूचना के बार-बार बिजली काटी जा रही है। भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से लोगों को कठिनाइयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSun, 18 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में हो रहे पावर कट होने से ग्रामीण त्रस्त

चंदवा, प्रतिनिधि। चंदवावासी इन दिनों लचर बिजली व्यवस्था से काफी परेशान है। देवनद विद्युत शक्ति उपकेंद्र से जुड़े चंदवा टाउन की बिजली बिना किसी पूर्व सूचना के बार बार काटी जा रही है। भीषण गर्मी व 40 डिग्री की तपिश के बीच अघोषित बिजली कटौती लोगों के पारा को चढ़ाने का काम कर रही है। लोगों ने कहा कि रोजाना कभी रोटेशन तो कभी फॉल्ट एवं किसी न किसी कार्य की बात कह चंदवा कि बिजली काटी जा रही है, जिस कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जिले के उपायुक्त एवं विभाग के अधिकारियों से बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग की है।

इधर मामले को विभाग हेल्पलाइन पर संपर्क किए जाने पर बताया गया कि क्षेत्र में अभी केबलिंग का काम चल रहा है। इस कारण बिजली काटी जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि केबलिंग का काम दिन में होता है, तो रात में बार-बार बिजली काटे जाने का क्या औचित्य है और जिस अक्षेत्र में केबलिंग का कार्य हो रहा है उस इलाके कि बिजली काटी जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।