Maharashtra Police received fake email threat to blow up Mumbai airport Taj Hotel 'मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल पर 7 आरडीएक्स, सबको तुरंत बाहर निकालें', ईमेल से मिली धमकी, Maharashtra Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमहाराष्ट्र न्यूज़Maharashtra Police received fake email threat to blow up Mumbai airport Taj Hotel

'मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल पर 7 आरडीएक्स, सबको तुरंत बाहर निकालें', ईमेल से मिली धमकी

यह ईमेल शुक्रवार सुबह एयरपोर्ट पुलिस थाने के ईमेल पर प्राप्त हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे के साथ-साथ उपनगरीय सांताक्रूज स्थित पांच सितारा होटल में गहन तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

Niteesh Kumar भाषाSat, 17 May 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
'मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल पर 7 आरडीएक्स, सबको तुरंत बाहर निकालें', ईमेल से मिली धमकी

मुंबई पुलिस को एक ईमेल मिला, जिसमें शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और होटल ताज महल पैलेस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि, जांच के बाद यह अफवाह साबित हुई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह ईमेल शुक्रवार सुबह एयरपोर्ट पुलिस थाने के ईमेल पर प्राप्त हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे के साथ-साथ उपनगरीय सांताक्रूज स्थित पांच सितारा होटल में गहन तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

ये भी पढ़ें:श्रीनगर में आतंकियों के सहयोगियों पर ऐक्शन, 23 के खिलाफ पीएसए के तहत केस दर्ज
ये भी पढ़ें:भारत ने बांग्लादेश को दिया झटका, रेडीमेड कपड़ों समेत इन सामानों पर लगाया बैन

ईमेल में लिखा था, 'अत्यावश्यक: ताज होटल/हवाईअड्डे पर 7 आरडीएक्स आईईडी, सभी लोगों/कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकालें! मुंबई के ताज महल पैलेस और छत्रपति शिवाजी महाराज हवाईअड्डे पर पाइप बम विस्फोट किया जाएगा। यह घटना अफजल गुरु और सवुक्कु शंकर की अन्यायपूर्ण फांसी की याद में अंजाम दी जाएगी।' अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

छगन भुजबल से 1 करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप

वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री छगन भुजबल से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में शहर पुलिस की अपराध शाखा ने एक फर्जी आयकर अधिकारी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि एनसीपी नेता भुजबल से आरोपी राहुल दिलीप भुसारे ने आज सुबह आयकर विभाग का अधिकारी होने का दावा करते हुए संपर्क किया। उन्हें बताया कि आयकर अधिकारी त्र्यंबकेश्वर में उनके फार्महाउस पर छापा मारने जा रहे हैं, जहां बड़ी मात्रा में नकदी रखी गई है। आरोपी ने यह भी दावा किया कि वह छापेमारी करने वाली टीम का हिस्सा होगा और उसकी मदद करने के लिए उससे 1 करोड़ रुपये की मांग की। इसके बाद भुजबल के निजी सहायक ने पुलिस के पास जाकर फर्जी आयकर अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी भुसारे को गिरफ्तार कर लिया।