Javed Akhtar Said I will Go to Hell Instead of Pakistan Told I am Criticized From Both Sides 'अगर नर्क और पाकिस्तान में चुनना हो तो...', जावेद अख्तर ने बताया अगर 2 ही विकल्प हों तो किसे चुनेंगे, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJaved Akhtar Said I will Go to Hell Instead of Pakistan Told I am Criticized From Both Sides

'अगर नर्क और पाकिस्तान में चुनना हो तो...', जावेद अख्तर ने बताया अगर 2 ही विकल्प हों तो किसे चुनेंगे

जावेद अख्तर ने एक बुक लॉन्च इवेंट में कहा कि मुझे तो दोनों ही तरफ से गालियां पड़ती हैं। हिंदुस्तान वाले कहते हैं कि पाकिस्तान चला जा और पाकिस्तान वाले मुझे काफिर कहते हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 06:29 AM
share Share
Follow Us on
'अगर नर्क और पाकिस्तान में चुनना हो तो...', जावेद अख्तर ने बताया अगर 2 ही विकल्प हों तो किसे चुनेंगे

बॉलीवुड के दिग्गज लिरिक्स और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर ने एक बुक लॉन्च इवेंट में कहा कि अगर उनके पास पाकिस्तान और जहन्नम (नर्क) में किसी एक जगह जाने की चॉइस हो तो वह जहन्नम जाना ज्यादा बेहतर समझेंगे। जावेद अख्तर शनिवार को मुंबई में आयोजित एक बुक लॉन्च इवेंट में बोल रहे थे जहां उन्होंने बताया कि उन्हें भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ से गालियां पड़ती हैं। जावेद अख्तर ने कहा कि उन्हें जो कुछ मिला है वो यहीं से ही मिला है और मुंबई, महाराष्ट्र की कर्मभूमि है जिसने उन्हें आज इतना कुछ दिया है।

जावेद बोले- मुझे दोनों तरफ से गालियां आती हैं

जावेद अख्तर ने इस बुक लॉन्च इवेंट में कहा, "तो नतीजा क्या होता है कि अगर आप एक तरफ से बात कर रहे हैं तो आप कुछ लोगों को नाखुश करेंगे, लेकिन अगर हर तरफ से बात कर रहे हैं तो बहुत ज्यादा लोगों को नाखुश करेंगे। कभी आप मिलिएगा अलग तो मैं आपको दिखाऊंगा अपना ट्विटर, अपना व्हाट्सऐप... जिसमें मुझे दोनों तरफ से गालियां आती हैं। ऐसा नहीं है कि मैं बहुत थैंकलेस हूं। बहुत से लोग तारीफ भी करते हैं, बहुत से लोग हिम्मत भी बढ़ाते हैं, तारीफ भी करते हैं।"

'यही चॉइस है तो नर्क ही जाना पसंद करूंगा'

जावेद अख्तर ने कहा, " लेकिन यह भी सच है कि मुझे इधर का एक्सट्रीमर भी गाली देता है और उधर का एक्सट्रीमर भी गाली देता है। यही सही है, अगर इनमें से एक ने गाली देना बंद कर दिया तो मुझे परेशानी हो जाएगी कि मैं क्या गड़बड़ कर रहा हूं। तो ये कहते हैं कि 'तू तो काफिर है, और जहन्नुम में जाएगा'। वो कहते हैं कि 'जिहादी.. पाकिस्तान चला जा'। अब अगर मेरे पास चॉइस सिर्फ पाकिस्तान और जहन्नुम, यानि नर्क की है। तो मैं नर्क ही जाना पसंद करूंगा। अगर यही बस चॉइस है।"

भारत-पाक युद्ध के दौरान चर्चा में रहे जावेद

जावेद अख्तर ने कहा कि हुआ यह कि मैं सिर्फ साढ़े उन्नीस साल का था जब मुंबई आया था, आज जो कुछ बना, जो कुछ मुझे मिला, जहां भी पहुंचा, यह सब मुंबई की, महाष्ट्र की कर्मभूमि है। बता दें कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान जावेद अख्तर के बयान काफी चर्चा में रहे थे। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले जावेद अख्तर राजनैतिक और समसामयिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।