RR vs PBKS Pitch Report: सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें
RR vs PBKS Pitch Report- राजस्थान रॉयल्स वर्सेस पंजाब किंग्स IPL 2025 का 59वां मैच आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाना है। टॉस आधा घंटा पहले होगा।

RR vs PBKS Pitch Report- राजस्थान रॉयल्स वर्सेस पंजाब किंग्स IPL 2025 का 59वां मैच आज यानी रविवार, 18 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। राजस्थान वर्सेस पंजाब मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। आरआर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है ऐसे में उनकी नजरें पंजाब का खेल बिगाड़ने पर रहेगी। वहीं PBKS चाहेगा वह इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाए। आईए एक नजर RR vs PBKS पिच रिपोर्ट पर डालते हैं-
RR vs PBKS पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की सतह इस सीजन में बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है। आमतौर पर, यह स्पिनरों के लिए स्वर्ग रहा है, इस सीजन भले ही स्पिनरों को कुछ मदद मिली हो, लेकिन बल्लेबाजों ने ज्यादातर समय इस पर अपना दबदबा बनाए रखा है। चूंकि RR vs PBKS दिन का मैच है, इसलिए पहले गेंदबाजी करना आदर्श होगा और 190 रन से ऊपर का कोई भी स्कोर अच्छा माना जा सकता है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े
मैच- 61
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 22 (36.07%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 39 (63.93%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 33 (54.10%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 28 (45.90%)
हाईएस्ट स्कोर- 217
लोएस्ट स्कोर- 59
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 199/7
प्रति विकेट औसत रन- 29.19
प्रति ओवर औसत रन- 8.24
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 163.69
RR बनाम PBKS हेड टू हेड
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच अभी तक 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें से आरआर ने 17 मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं पंजाब को इस दौरान 12 जीत मिली है। हालांकि इस सीजन दोनों टीमों की परफॉर्मेंस में काफी अंतर रहा है। PBKS अपने इस रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगा।