Former BCCI president sourav Ganguly react on virat Kohli and rohit sharma Test retirement कोहली- रोहित के संन्यास पर सौरव गांगुली ने किया रिएक्ट, जानिए किसके फैसले से रह गए हैरान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Former BCCI president sourav Ganguly react on virat Kohli and rohit sharma Test retirement

कोहली- रोहित के संन्यास पर सौरव गांगुली ने किया रिएक्ट, जानिए किसके फैसले से रह गए हैरान

सौरव गांगुली ने कहा है कि वह विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के फैसले पर चौंक गए थे। वहीं रोहित के निर्णय पर गांगुली ने कहा कि ये उनका अपना फैसला है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
कोहली- रोहित के संन्यास पर सौरव गांगुली ने किया रिएक्ट, जानिए किसके फैसले से रह गए हैरान

भारत में टेस्ट क्रिकेट को हाल ही में दोहरा झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने खेल के पारंपरिक प्रारूप से संन्यास ले लिया। सौरव गांगुली ने खासकर कोहली के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया और दोनों खिलाड़ियों को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी।

सौरव गांगुली ने कहा, ‘‘यह उनका अपना फैसला है। क्या कोई अपनी इच्छा के बिना खेल छोड़ सकता है? लेकिन यह एक शानदार करियर रहा है और रोहित शर्मा के लिए भी यही बात लागू होती है। कोहली के संन्यास ने मुझे चौंका दिया है।’’

रोहित ने सबसे पहले लाल गेंद के करियर को अलविदा कहा और कुछ दिनों बाद कोहली ने भी ऐसा ही किया, जिससे टीम में एक बड़ा खालीपन आ गया। गांगुली ने चयनकर्ताओं से टीम के अगले कप्तान के चयन में सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा, ‘‘यह एक ऐसा फैसला है जिस पर चयनकर्ताओं को सावधानी से विचार करना चाहिए। इसके कई फायदे और नुकसान हैं। उन्हें लंबे समय के बारे में सोचना होगा। ’’

ये भी पढ़ें:विराट कोहली के लिए RCB फैंस का उमड़ा प्यार, टी20 मैच में दिखी टेस्ट जर्सी

कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से विदा ली जिन्होंने 123 मैचों में 46 . 85 की औसत से 30 शतक समेत 9230 रन बनाए। वहीं रोहित भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक रहे। रोहित ने 67 टेस्ट में 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |