Tragic Accident Young Biker Dies After Saving Cyclist in Ghosi बाइक से गिरकर घायल युवक की मौत, परिजनों में कोहराम, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTragic Accident Young Biker Dies After Saving Cyclist in Ghosi

बाइक से गिरकर घायल युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

Mau News - घोसी के परानपुर क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक युवक ने साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के बाद भी उसकी मौत हो गई। युवक के परिजन दुखी हैं और उन्होंने कानूनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 18 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
बाइक से गिरकर घायल युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

अमिला। घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बोझी क्षेत्र के परानपुर के समीप शुक्रवार शाम साइकिल सवार को बचाने में बाइक सवार युवक गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया था। बड़राव सीएचसी से प्राथमिक उपचार कराकर घर लाने के बाद देर रात युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। कोतवाली क्षेत्र के परानपुर निवासी 27 वर्षीय हरिकेश यादव पुत्र बालचंद यादव शुक्रवार शाम बाइक से गांव के बाहर जा रहा था। उसी दौरान सड़क पर साइकिल सवार को बचाने में अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बाइक चला रहा हरिकेश गम्भीर रूप से घायल हो गया।

परिजन गम्भीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़राव ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गम्भीर देख घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन घायल युवक को अस्पताल की बजाय घर लेकर आ गए। शुक्रवार देर रात हालत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। हरिकेश यादव तीन भाइयों में सबसे छोटा था। युवक के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने बताया परिजन कानूनी कारवाई नहीं चाहते थे, जिसे लेकर शनिवार को युवक का दाह संस्कार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।