बिहार में बारात से लौट रही कार को ट्रक ने उड़ाया, 3 लोगों की गई जान; 2 घायल
जानकारी के मुताबिक, नवादा जिले में केएलएस कॉलेज के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी थी। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गया था। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

बिहार में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। नवादा जिले में बारात से लौट रही एक कार को ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी है। हादसे में जहां तीन लोगों की मौत हुई है तो वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, यहां केएलएस कॉलेज के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी थी। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गया था।
इस हादसे में कार में सवार नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली निवासी पूर्व मुखिया पंकज चंद्रवंशी, ड्राइवर धीरेंद्र कुमार और रंजीत कुमार की मौत हो गई है। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल दुर्गा प्रसाद सिंह और जैनेंद्र प्रसाद का विम्स पावापुरी में इलाज हो रहा है। बताया जा रहा है कि छोटी पाली गांव से गणेश शंकर विद्यार्थी के पुत्र राहुल कुमार की बारात रूपो के धनवा गांव गई हुई थी। शनिवार की रात बारात से लौटने के क्रम में केएलएस कॉलेज के समीप कोनिया पर ट्रक ने कार को ठोकर मार दी।