RPF Investigates False Report of Train Accident Near Bareilly ट्रेन से काटने वाले व्यक्ति की तलाश में ढाई घंटे ट्रैक की छानी धूल, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRPF Investigates False Report of Train Accident Near Bareilly

ट्रेन से काटने वाले व्यक्ति की तलाश में ढाई घंटे ट्रैक की छानी धूल

Bareily News - रविवार की सुबह 6:30 बजे आरपीएफ को सूचना मिली कि बरेली और सीबीगंज के बीच एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है। आरपीएफ टीम ने घटना स्थल पर जाकर जांच की, लेकिन कोई शव नहीं मिला। आसपास के लोगों से भी जानकारी ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 18 May 2025 01:30 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से काटने वाले व्यक्ति की तलाश में ढाई घंटे ट्रैक की छानी धूल

रविवार की सुबह 6:30 बजे आरपीएफ को कंट्रोल मैसेज मिला, बरेली और सीबीगंज के बीच एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया है, जिसकी बॉडी रेल ट्रैक किनारे पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर विनीता कुमारी के निर्देशन में घटना स्थल पर टीम को भेज दिया गया। शमशान भूमि सिटी क्रॉसिंग से सीबीगंज तक टीम ने रेल ट्रैक पर बॉडी को तलाश किया,लेकिन वहां कोई भी नहीं मिला। किसी लोको पायलट के माध्यम से सूचना दी गई थी। आरपीएफ को कोई भी व्यक्ति मृत नहीं मिला। टीम वापस लौटना आई कंट्रोल मैसेज को बता दिया गया, जिस जगह पर यात्री रन ओवर होने की सूचना मिली थी, वहां पर कोई घटना नहीं हुई है।

हालांकि आरपीएफ ने उस एरिया के आसपास के लोगों से भी संपर्क किया गया, शायद कोई ट्रेन की चपेट में आ गया हो और उसकी बॉडी को परिवार के लोग उठा ले गए हों, वहां ऐसी कोई जानकारी किसी ने नहीं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।