संदिग्ध दशा में विवाहिता की मौत
Kausambi News - सैनी कोतवाली के पचासा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। परिवार ने पति से विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खाने का आरोप लगाया है। मृतका रीना की तबीयत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद उसे अस्पताल...

सैनी कोतवाली के पचासा गांव में शनिवार की रात संदिग्ध दशा में घर के भीतर विवाहिता की मौत हो गई। मायके वाले पति से विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खाने से मौत की बात कह रहे हैं। मौका मुआयना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सैनी कोतवाली के पचासा गांव निवासी रवि पटेल की शादी दो वर्ष पहले मलाक निंदूरा गांव की रीना 25 वर्ष के साथ हुई थी। डेढ़ साल से रवि दुबई में रहता है। रीना ससुराल में रहती थी। शनिवार की रात अचानक रीना की तबीयत बिगड़ गई। घर वालों ने रीना को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत की खबर मिलने के बाद पिता नरेंद्र सिंह ने सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बेटी की संदिग्ध दशा में मौत होने की जानकारी दी। मामले में कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार करवरिया का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही जानकारी होगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।