Celebration of Parish Day at Catholic Church in Madhubani A Festival of Faith and Unity कैथलिक चर्च में मनाया पल्ली दिवस, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsCelebration of Parish Day at Catholic Church in Madhubani A Festival of Faith and Unity

कैथलिक चर्च में मनाया पल्ली दिवस

मधुबनी के वर्दीवन स्थित कैथोलिक चर्च में रविवार को पल्ली दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही और विविध धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 19 May 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
कैथलिक चर्च में मनाया पल्ली दिवस

मधुबनी के निधि चौक के समीप वर्दीवन स्थित कैथोलिक चर्च में रविवार को पल्ली दिवस (पेरिस डे) बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर चर्च परिसर में श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही। विविध धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र ‘मास गैदरिंगसे हुई। जिसमें बाइबल का पाठ किया गया। श्रद्धालुओं ने ईश्वर के प्रति आस्था और समर्पण प्रकट करते हुए सामूहिक प्रार्थना में भाग लिया। पल्ली दिवस के मौके पर झारखंड प्रदेश से आए निवासियों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक सामूहिक नृत्य ने समा बांध दिया। उनकी रंग-बिरंगी पोशाकों और समन्वित लयबद्ध नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया।

इस दौरान लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लोगों ने खूब आनंद उठाया। यह आयोजन धार्मिक एकता,सांस्कृतिक विविधता और सामूहिक सहभागिता का जीवंत उदाहरण बन गया। इस पावन अवसर पर चर्च के फादर अनीता ज्योति, फादर आधा ज्योति, फादर नेवल, फादर रॉय और फादर जॉयसन निलेश विकल की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने पल्ली के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को ईश्वर की सेवा में समर्पित रहने की प्रेरणा दी। पल्ली स्थापना दिवस का यह आयोजन चर्च समुदाय के लिए न केवल एक धार्मिक उत्सव रहा, बल्कि आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने का माध्यम भी बना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।