Chaos among boys partying with friends Dehradun boy dies after being shot with pistol देहरादून में दोस्तों के साथ पार्टी मना रहे लड़कों के बीच कोहराम, पिस्टल से गोली चलने से लड़के की मौत, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Chaos among boys partying with friends Dehradun boy dies after being shot with pistol

देहरादून में दोस्तों के साथ पार्टी मना रहे लड़कों के बीच कोहराम, पिस्टल से गोली चलने से लड़के की मौत

अचानक गोली चल गई जो गांधी ग्राम, निकट गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा निवासी सागर को जा लगी। दोस्त, घायल सागर को लेकर श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 08:45 AM
share Share
Follow Us on
देहरादून में दोस्तों के साथ पार्टी मना रहे लड़कों के बीच कोहराम, पिस्टल से गोली चलने से लड़के की मौत

देहरादून के पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के मेहूंवाला माफी में रविवार रात पार्टी के दौरान गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। आरोप है कि पार्टी में लाइसेंसी पिस्टल से छेड़छाड़ के दौरान गोली चल गई। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।

मेहूंवाला माफी में राजकीय इंटर कॉलेज, लक्ष्मणगढ़ी निवासी अमन पुत्र किशन लाल के घर की छत पर रविवार रात पार्टी चल रही थी। पार्टी में अमन व उसके चार दोस्त शामिल थे। पुलिस के अनुसार, पार्टी के दौरान अमन ने अपनी 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल टेबल पर रखी थी और उसकी मैगजीन निकाल दी थी।

इसके बाद अमन ने दोस्तों के सामने पिस्टल से छेड़खानी शुरू कर दी। इसी दौरान अचानक गोली चल गई जो गांधी ग्राम, निकट गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा निवासी सागर को जा लगी। दोस्त, घायल सागर को लेकर श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

पुलिस ने अमन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पिस्टल लाइसेंसी थी। अमन ने इसका लापरवाही से इस्तेमाल किया जिससे उक्त घटना हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।