jyoti malhotra makes isi man danish her boyfriend lost sanskar says former dgp vaid पहलगाम भी गई थी ज्योति मल्होत्रा, ISI एजेंट को बनाया बॉयफ्रेंड; पूर्व DGP ने उठाया संस्कार वाला सवाल, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsjyoti malhotra makes isi man danish her boyfriend lost sanskar says former dgp vaid

पहलगाम भी गई थी ज्योति मल्होत्रा, ISI एजेंट को बनाया बॉयफ्रेंड; पूर्व DGP ने उठाया संस्कार वाला सवाल

पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य लिखते हैं कि इस तरह से युवाओं के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले इसलिए भी आ रहे हैं क्योंकि हम लोग अपने बच्चों की सही परवरिश नहीं कर रहे हैं और उनमें संस्कारों का अभाव है। वे चाहते हैं कि जल्दी से कैसे भी करके बस पैसे कमा लिए जाएं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 May 2025 01:20 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम भी गई थी ज्योति मल्होत्रा, ISI एजेंट को बनाया बॉयफ्रेंड; पूर्व DGP ने उठाया संस्कार वाला सवाल

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ज्योति मल्होत्रा के एक वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा है कि आखिर कैसा संयोग है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जनवरी 2025 में ही पहलगाम गई थी। उसे पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत दानिश ने हनी ट्रैप किया था, जो शायद आईएसआई से जुड़ा व्यक्ति है। खबर है कि ज्योति मल्होत्रा ने अपने बॉयफ्रेंड दानिश के जरिए पाकिस्तान को कई संवेदनशील जानकारियां दी थीं। उन्होंने लिखा कि हमारी खुफिया एजेंसियां आमतौर पर उन लोगों को सर्विलांस पर रखती हैं, जो अकसर पाकिस्तान, चीन और अब बांग्लादेश जैसे मुल्कों का दौरा करते हैं या फिर उनके उच्चायोगों में जाते हैं।

उन्होंने लिखा है कि पाकिस्तान के दिल्ली स्थित उच्चायोग की यह रणनीति ही है कि प्रभावशाली यूट्यूबर्स की पहचान की जाए। फिर उन्हें डिनर पर बुलाएं और पाकिस्तान आने का न्योता दें। उन्हें गिफ्ट देकर और पांच सितारा होटलों में ठहराकर लुभाया जाए। वह लिखते हैं, 'खबरों के मुताबिक भारत में अवांछित घोषित किए गए दानिश ने ज्योति मल्होत्रा को हनी ट्रैप किया था। इसके अलावा उसे रकम भी भेजता था। यही नहीं इंडोनेशिया के बाली जाने के लिए ट्रिप भी स्पॉन्सर की थी।' वह लिखते हैं कि इस तरह से युवाओं के पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले इसलिए भी आ रहे हैं क्योंकि हम लोग अपने बच्चों की सही परवरिश नहीं कर रहे हैं और उनमें संस्कारों का अभाव है। वे चाहते हैं कि जल्दी से कैसे भी करके बस पैसे कमा लिए जाएं।

ये भी पढ़ें:कौन है प्रियंका सेनापति? पाक जासूसी मामले में ज्योति मल्होत्रा संग जुड़ा नाम
ये भी पढ़ें:कौन हैं 'डॉक्टर यात्री', जिनकी ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद से चर्चा तेज
ये भी पढ़ें:ज्योति को एसेट के रूप में कर रहे थे तैयार, पहलगाम हमले से पहले PAK में थी: पुलिस

'बॉयफ्रेंड को क्या जानकारी दी, एजेंसियां जांच करें'

एसपी वैद्य लिखते हैं कि यह कोई असामान्य बात नहीं है। पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई तो हमेशा से भारत के युवा लड़कों और लड़कियों को टारगेट करती रही है ताकि संवेदनशील जानकारियां निकाली जा सकें। जांच एजेंसियों को इस बात की गहनता से पड़ताल करनी चाहिए कि कहीं ज्योति मल्होत्रा ने कोई संवेदनशील जानकारी तो पाकिस्तान को नहीं दी है। ऐसा तो नहीं है कि उसने अपने बॉयफ्रेंड को कोई ऐसी जानकारी दी हो, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता होता हो। बता दें कि ज्योति मल्होत्रा के अलावा लगभग 8 यूट्यूबर देश भर से पकड़े गए हैं, जिन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी का संदेह है। यही नहीं इनसे अलग भी मुरादाबाद से शहजाद और नूंह से तारिफ जैसे लोगों को इन आरोपों में पकड़ा गया है।