ऑपरेशन सिंदूर की पाकिस्तान को जानकारी देने पर हंगामा, बाढ़ और आंधी की चेतावनी; टॉप-5
कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में विदेश मंत्री एस. जयशंकर की टिप्पणी को लेकर सोमवार को कहा कि यह पाप और सिंदूर का सौदा है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री को जवाब देना चाहिए।

विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस आरोप का एक बार फिर खंडन किया है, जिसमें उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सूचना देने का आरोप लगाया था। मंत्रालय ने कहा कि तथ्यों को यह पूरी तरह गलत ढंग से पेश करना है। वहीं, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा आईएसआई के जाल में बुरी तरह फंसी थीं। एजेंसियों का कहनी है कि इसमें हनीट्रैप से लेकर मनीट्रैप तक का मामला है। एक तरफ दानिश नाम के पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी (वास्तव में ISI एजेंट) ने उन्हें हनीट्रैप में फंसाया तो वहीं कहा जा रहा है कि पैसे भी लगातार ज्योति को दिए जाते रहे। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...
भारत ने खोली पोल तो सकपका गया पाकिस्तान, बोला- शाहीन मिसाइल इस्तेमाल नहीं की
भारत ने जब एक-एक करके पोल खोलनी शुरू की तो पाकिस्तान सकपका गया। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारतीय मीडिया के उन दावों को निराधार बताया है जिसमें कहा गया कि ऑपरेशन बनयान अल-मर्सूस में शाहीन मिसाइल का इस्तेमाल किया। मंत्रालय की ओर से कहा गया, 'ये दावे भारतीय सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वीडियो जारी करने के बाद शुरू हुए, जिसमें कथित तौर पर शाहीन मिसाइल का उपयोग दिखाया गया था। पढ़ें पूरी खबर...
सावधान! बाढ़ और आंधी की चेतावनी, अभी और बरसेंगे बदरा; मौसम की मार जारी
मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि बरसात अभी जारी रहने वाली है। इसके मुताबिक, मई के अंत में मौसम में फिर से बदलाव की संभावना है, क्योंकि विभिन्न वायुमंडलीय प्रणालियां सक्रिय हो रही हैं। 21 मई के आसपास अरब सागर में कर्नाटक तट के पास ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर...
पाक को पहले दी थी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी? राहुल के आरोप पर मंत्रालय का जवाब
विदेश मंत्रालय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस आरोप का एक बार फिर खंडन किया है, जिसमें उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सूचना देने का आरोप लगाया था। मंत्रालय ने कहा कि तथ्यों को यह पूरी तरह गलत ढंग से पेश करना है। एक्सपी डिवीजन के अनुसार, जयशंकर ने कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद शुरुआती चरण में पाकिस्तान को चेतावनी दी थी। पढ़ें पूरी खबर...
पहलगाम अटैक से पहले पाक का दौरा और कश्मीर में कई विजिट; कैसे ज्योति पर गहराया शक
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा आईएसआई के जाल में बुरी तरह फंसी थीं। एजेंसियों का कहनी है कि इसमें हनीट्रैप से लेकर मनीट्रैप तक का मामला है। एक तरफ दानिश नाम के पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी (वास्तव में ISI एजेंट) ने उन्हें हनीट्रैप में फंसाया तो वहीं कहा जा रहा है कि पैसे भी लगातार ज्योति को दिए जाते रहे। पढ़ें पूरी खबर...
इजरायल ने पूरे गाजा पर कब्जा करने का किया ऐलान, दक्षिणी इलाका खाली करने का आदेश
इजरायल ने पूरे गाजा पर कब्जा करने का प्लान बनाया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि गाजा के पूरे हिस्से पर नियंत्रण करना है, क्योंकि सेना ने युद्धग्रस्त क्षेत्र में अभियान को आगे बढ़ाया है। नेतन्याहू ने टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, 'लड़ाई तीव्र है और हम प्रगति कर रहे हैं। हम पूरे गाजा पट्टी के क्षेत्र पर नियंत्रण लेंगे।' पढ़ें पूरी खबर...