FIR Against Former Mukhiya and Five Others for Plotting Land in Betia जमीन के मामले में होगा पूर्व मुखिया समेत पांच पर केस, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFIR Against Former Mukhiya and Five Others for Plotting Land in Betia

जमीन के मामले में होगा पूर्व मुखिया समेत पांच पर केस

बेतिया में कृषि के लिए लीज पर दी गई 3 एकड़ जमीन की प्लॉटिंग मामले में पूर्व मुखिया एजाज हुसैन और अन्य पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। डीएम दिनेश कुमार राय ने जांच के बाद यह कार्रवाई की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 20 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
जमीन के मामले में होगा पूर्व मुखिया समेत पांच पर केस

बेतिया, एक संवाददाता । शहर के औद्योगिक क्षेत्र के समीप कृषि के लिए लीज पर दी गई बेतिया राज की 3 एकड़ जमीन की प्लॉटिंग करने के मामले में पूर्व मुखिया,बेतिया राज के एक सिपाही सहित पांच लोगों को पर एफआईआर दर्ज होगी। इसको लेकर डीएम दिनेश कुमार राय ने बेतिया राज प्रबंधक सह एडीएम अनिल कुमार सिन्हा को निर्देश दिया है। डीएम के निर्देश पर बेतिया राज प्रबंधक ने जमीन की प्लॉटिंग कर बेचने की योजना बना रहे पूर्व मुखिया एजाज हुसैन, मुन्ना पासवान, हरदेव पासवान, गगनदेव पासवान, सानुल्लाह अंसारी व बेतिया राज के सिपाही बिलराम महतो के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश नाजीर को दिया है।उन्होंने

बताया कि सूचना मिली थी कि औद्योगिक क्षेत्र के समीप बेतिया राज की 3 एकड़ जमीन को कृषि कार्य के लिए गगनदेव पासवान सहित अन्य लोगों को दी गई है। डीएम के निर्देश पर जब उक्त भूमि का भौतिक सत्यापन किया गया,तो पाया गया कि लीजधारियों ने जमीन की घेराबंदी कर प्लॉटिंग कर दी गई है। प्लॉटिंग कराने में बेतिया राज के सिपाही बलिराम महतो की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। उन्होंने बताया कि घेराबंदी को तोड़ दिया गया है। साथ ही नाजीर को सभी लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।