थाना के पास से सात बिजली के खंभों के तार चोरी
लोहरदगा के सेन्हा थाने के पास अज्ञात चोरों ने सात बिजली खंभों से केबल चोरी कर ली। इससे किसानों को सिंचाई में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। चोरी की यह पहली घटना नहीं है, और पुलिस तथा बिजली विभाग ने...

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के सेन्हा थाने के पीछे से अज्ञात चोरों ने बिजली के सात खंभों से केबल की चोरी कर ली। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली विभाग सुविधा यहां उपलब्ध करायी गई थी। फुलझर नदी में बना नव निर्मित पुल के पास लगे बिजली पोल से चोर केबल काटकर ले गए। यह जगह सेन्हा थाने से कुछ ही कदमों के फासले पर है। किसान भोला साहू सोमवार को जब खेत की ओर गए तो खंभों से तार गायब पाया। अज्ञात चोरों ने बिजली विभाग को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाया है। बिजली आपूर्ति ठप होने से किसान चिंतित हैं कि अब उनके खेतों लगी खेती की सिंचाई कैसे होगी।
समाचार लिखे जाने तक सेन्हा थाना में बिजली केबल तार की चोरी की सूचना न बिजली विभाग की ओर से और न किसानों के तरफ़ से दी गई है। बिजली तार चोरी की यह पहली घटना नहीं बल्कि इससे पूर्व भी भड़गांव तथा कंडरा सहित अन्य क्षेत्र से बिजली तार चोरी होते रहे हैं। मगर इसे रोकने और चोरों पर कार्रवाई के लिए बिजली और पुलिस विभाग द्वारा ठोस और तत्पर कार्रवाई नहीं देखी गयी है। चोरों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पुलिस का कहना है कि किसी तरह की चोर की सूचना नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।