अदाणी ग्रुप ने दी डीपीआर, अवाडा ने मांगी 250 एकड़ जमीन
Gorakhpur News - फाइनल खबर -अवाडा ग्रुप की धुरियापार में सोलर प्लांट लगाने की योजना - इलेक्ट्रिक वाहनों

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता सोलर एनर्जी में देश की अग्रणी कंपनियों में शुमार अवाडा ग्रुप धुरियापार में बड़ा निवेश करने की तैयारी में है। ग्रुप की तरफ से धुरियापार में 250 एकड़ जमीन की डिमांड गीडा प्रशासन से की गई है। जहां सोलर से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन से जुड़े उत्पाद बनेंगे। वहीं अदाणी ग्रुप द्वारा सीमेंट फैक्ट्री के लिए गीडा को डीपीआर दे दी गई है। ग्रुप 1000 करोड़ रुपये के निवेश के लिए 60 एकड़ जमीन की डिमांड की है। गीडा में नये प्लांट का प्रस्ताव देने वाले अवाडा ग्रुप करीब 1200 करोड़ का निवेश करेगी। जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर करीब 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा।
ग्रुप इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन के साथ इससे जुड़े उत्पाद बनाएगी। 250 एकड़ में चार्जिंग स्टेशन भी विकसित करने की योजना है। जहां लिंक एक्सप्रेस से गुजरने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की सुविधा होगी। अवाडा की मौजूदगी सोलर मॉड्यूल मैन्युफैरिंग, रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन, ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया जैसे क्षेत्रों में है। बीते मार्च में कंपनी ने उत्तर प्रदेश के दादरी में 1.5 गीगावाट की सोलर मॉड्यूल गीगा फैक्ट्री का उद्घाटन किया है। साथ ही ग्रेटर नोएडा में 5 गीगावाट की इंटीग्रेटेड मैन्युफैरिंग फैसिलिटी की नींव रखी है। वर्तमान में कंपनी प्रतिदिन 5,800 सोलर मॉड्यूल का निर्माण कर रही है। बता दें कि धुरियापार में केयान ग्रुप डिस्टिलरी 8000 करोड़ की लागत से मेगा प्लांट लगाने के लिए 170 एकड़ जमीन की डिमांड की है। ग्रुप की योजना एथेनॉल, सिंगल माल्ट शराब, बीयर बनाने की है। गीडा प्रशासन का दावा है कि जून महीने तक 10000 करोड़ रुपये के निवेश की आधारशिला रखी जाएगी। अदाणी में गीडा को दी सीमेंट प्लांट की डीपीआर धुरियापार में सीमेंट फैक्ट्री को लेकर अदाणी ग्रुप ने गीडा प्रशासन को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) दे दिया है। ग्रुप ने सीमेंट फैक्ट्री के 60 एकड़ जमीन की डिमांड की है। ग्रुप दो चरणों में करीब 1000 करोड़ का निवेश करेगी। ग्रुप की तरफ से प्लांट के लिए रेल लाइन से सटे जमीन की डिमांड की गई है। जिससे कच्चे माल के साथ ही तैयार सीमेंट का ट्रांसपोटेशन आसानी से हो सके। अवाडा ग्रुप करीब 1200 करोड़ के निवेश से सोलर पैनल फैक्ट्री स्थापित करने के अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने संबंधी प्रस्ताव दिया है। ग्रुप की तरफ से 250 एकड़ जमीन की डिमांड की गई है। कंपनी सोलर मॉड्यूल मैन्युफैरिंग, रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन, ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में काम कर रही है। इसके साथ ही अदाणी ग्रुप की तरफ से सीमेंट यूनिट को लेकर डीपीआर मिल गई है। डिमांड के मुताबिक जमीन मुहैया करा दी जाएगी। अनुज मलिक, सीईओ, गीडाअनुज मलिक, सीईओ, गीडा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।