Numerology Horoscope 21 May 2025 Kal Ka Ank Rashifal Know your future by date of birth Numerology, अंक राशिफल: 1 से 9 मूलांक वालों का 21 मई का दिन कैसा रहेगा?, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Numerology Horoscope 21 May 2025 Kal Ka Ank Rashifal Know your future by date of birth

Numerology, अंक राशिफल: 1 से 9 मूलांक वालों का 21 मई का दिन कैसा रहेगा?

Horoscope Numerology 21 May 2025: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 12:32 PM
share Share
Follow Us on
Numerology, अंक राशिफल: 1 से 9 मूलांक वालों का 21 मई का दिन कैसा रहेगा?

Numerology Horoscope 21 May 2025, अंक राशिफल: अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंक शास्त्र के अनुसार, अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होगा। जानें, 1 से 9 मूलांक वालों का 21 मई का दिन कैसा रहेगा, पढें राशिफल-

मूलांक-1: मूलांक 1 के लिए आज का दिन रचनात्मकता से भरा है। खुद को अलग-अलग तरीकों से एक्सप्रेस करने की चाहत को नजरअंदाज न करें। आपकी शक्ति ही आपकी सबसे बड़ी संपत्ति है। आज का दिन महत्वपूर्ण व्यक्तिगत विकास और समझ को जन्म दे सकता है।

ये भी पढ़ें:21 मई को बुध गोचर सूर्य के नक्षत्र में, कल से शुरू इन 3 राशियों का अच्छा टाइम

मूलांक-2: आज आपका भाग्य साथ देगा। कुछ जातकों को अपने लाइफ पार्टनर से आर्थिक सपोर्ट भी मिल सकता है। दिल के मामले इमोशनली आपको मोटिवेट कर सकते हैं। ध्यान देकर काम करें और अपने नए विचारों को सामने रखें। इंकम बढ़ाने और अच्छे प्रोजेक्ट्स में निवेश करने का सही मौका है।

मूलांक-3: आज आपका जीवनसाथी आपको एहसास दिलाएगा कि लव लाइफ में रिस्पेक्ट और केयर जरूरी है। हेल्दी डाइट लें। आज अपने प्रिय की जरूरतों के प्रति सेंसिटिव रहें। आज कोई बड़ी मेडिकल समस्या आपको परेशान नहीं करेगी।

मूलांक-4: आज परिवार में वाद-विवाद होने की आशंका है। इसलिए ऐसे में खुद पर नियंत्रण रखें। आज स्वार्थी और गुस्सैल इंसान से बचें क्योंकि वह आपको तनाव दे सकता है। आज विद्यार्थियों को अपना काम कल पर टालने से बचना चाहिए।

ये भी पढ़ें:मंगल का गोचर सूर्य की सिंह राशि में, इन 3 राशियों को मिलेगी सफलता ही सफलता

मूलांक-5: आज अपने नए विचारों को सामने रखें। इंकम बढ़ाने और अच्छे प्रोजेक्ट्स में निवेश करने का सही मौका है। जल्दबाजी में आकर निवेश न करें। कामकाज के सिलसिले में दिन बहुत बिजी नजर आ रहा है। सेहत पर फोकस करें।

मूलांक-6: आज स्ट्रेस फ्री रहने के लिए फेवरेट हॉबी को समय दें। बैंक संबंधी कामकाज बहुत सावधानी से करने की जरूरत है। दिन उथल-पुथल भरा हो सकता है। आज आप अपने लिए कुछ समय निकाल पाएंगे। कोई नया शौक आजमाने की कोशिश करें।

मूलांक-7: आज कोई बड़ी मेडिकल समस्या आपको परेशान नहीं करेगी। कुछ जातकों को अपने लाइफ पार्टनर से आर्थिक सपोर्ट भी मिल सकता है। दिल के मामले इमोशनली आपको मोटिवेट कर सकते हैं। ध्यान देकर काम करें।

ये भी पढ़ें:टैरो राशिफल: 12 राशियों के लिए 19-25 मई का समय कैसा रहेगा?

मूलांक-8: आज आप कार्यालय की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास कर सकते हैं। अकेलेपन का दौर जो काफी समय से आपको जकड़े हुए था अब खत्म हो जाएगा। शाम को मूवी-थिएटर में या अपने जीवनसाथी के साथ डिनर करना आपको आरामदायक और अच्छे मूड में रखेगा।

मूलांक-9: आज सिनीयर्स के साथ बातचीत करते समय अपने शब्दों का चुनाव सावधानी से करें। हेल्थ से जुड़ी थोड़ी सी भी लापरवाही समस्या को बढ़ा सकती है। आपको अपने जीवनसाथी के साथ पुरानी खूबसूरत यादें ताजा करनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:लव राशिफल: मेष राशि से लेकर मीन के लिए 20 मई का दिन कैसा रहेगा?

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!