Deoria Hosts 66th Senior State Swimming Championship Selection Trials स्टेट तैराकी चैंपियनशिप को एक दर्जन खिलाड़ियों का चयन, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Hosts 66th Senior State Swimming Championship Selection Trials

स्टेट तैराकी चैंपियनशिप को एक दर्जन खिलाड़ियों का चयन

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। मंगलवार को 66वीं सीनियर स्टेट तैराकी चैंपियनशिप का जिला स्तरीय चयन

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 20 May 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
स्टेट तैराकी चैंपियनशिप को एक दर्जन खिलाड़ियों का चयन

देवरिया, निज संवाददाता। मंगलवार को 66वीं सीनियर स्टेट तैराकी चैंपियनशिप का जिला स्तरीय चयन ट्रायल स्व. रवींद्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम के तरणताल में सम्पन्न हुआ। जिला स्तरीय ट्रायल में कुल 20 महिला पुरुष खिलाड़ियों ने सीनियर स्टेट तैराकी चैंपियनशिप के विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। ट्रायल में कुल 8 पुरुष एवं 4 महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ। ट्रायल के महिला संवर्ग के तैराकी के विभिन्न स्पर्धाओं हेतु दीपशिखा, अंतरा सिंह, आयुषी सिंह, संध्या गुप्ता का चयन हुआ। साथ ही पुरुष संवर्ग में तैराकी के विभिन्न स्पर्धाओं हेतु राज रोहित सैनी, सूरज मिश्र, राहुल जायसवाल, रिशु राज, हैप्पी साहनी, गोलू यादव, अभिषेक कुमार कन्नौजिया का चयन हुआ।

सभी चयनित खिलाड़ी 31 मई एवं 1 जून को लखनऊ में होने वाले स्टेट चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। चैंपियनशिप में प्रतिभागिता हेतु यूआईडी कार्ड अनिवार्य है। ट्रायल के दौरान जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष गंगतेश्वर सिंह, सचिव देवानंद भारती, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे, उपाध्यक्ष विवेकानंद शर्मा, उपसचिव नीरज शर्मा, प्रशिक्षक संध्या गुप्ता, निखिल मिश्र, अरविन्द गुप्ता, राज रोहित सैनी, अटल, निशेष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।