Three Brothers Assault Youth Over Road Dispute in Tanda तीन भाइयों ने मिलकर युवक को पीटा, रिपोर्ट, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsThree Brothers Assault Youth Over Road Dispute in Tanda

तीन भाइयों ने मिलकर युवक को पीटा, रिपोर्ट

Rampur News - टांडा में तीन भाइयों ने रास्ते में साइड देने को लेकर युवक और उसके चचेरे भाई को पीटकर घायल कर दिया। घायल ने तीनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के समय युवक का चचेरा भाई सोनू और आनंद वहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 21 May 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
तीन भाइयों ने मिलकर युवक को पीटा, रिपोर्ट

टांडा। रास्ते में साइड देने की बात को लेकर तीन भाइयों ने मिलकर युवक और उसके चचेरे भाई को पीटकर घायल कर दिया। घायल की और से तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। थाना क्षेत्र के गांव करखेड़ी निवासी आंनद सिंह का चचेरा भाई टांडा से दुकान पर काम करके वापस अपने घर आ रहा था। जैसे ही चचेरा भाई सोनू गांव करखेड़ी में पहुंचा तो, रास्ते मे गांव के मनीराम, विशेष, उमेश सहित तीनों भाई खड़े थे। सोनू से तीनों से रास्ते में साइड देने को कहा तब तीनों ने मिलकर गालियां दी, और रास्ते से नहीं हटे। इसी दौरान आंनद भी पहुंच गया, तब मनीराम और उसके भाइयों ने गालियां दी।

आंनद द्वारा गालियों का विरोध किया गया तो तीनों भाइयों ने मिलकर आंनद को लाठी डंडों से मार पीटकर घायल कर दिया। घायल ने तीनों सगे भाइयों मनीराम, विशेष, उमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।