Itaawa Road Conditions Deteriorate Potholes Cause Traffic Disruptions and Accidents सड़कों की दुर्दशा बनी हादसों की वजह, जिम्मेदार बेखबर, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsItaawa Road Conditions Deteriorate Potholes Cause Traffic Disruptions and Accidents

सड़कों की दुर्दशा बनी हादसों की वजह, जिम्मेदार बेखबर

Etawah-auraiya News - इटावा नगर की सड़कों की हालत बेहद खराब है। गहरे गड्ढों के कारण यातायात में बाधा आ रही है और हादसों का खतरा बढ़ रहा है। बारिश के मौसम में जलभराव से स्थिति और बिगड़ सकती है। स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 21 May 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
सड़कों की दुर्दशा बनी हादसों की वजह, जिम्मेदार बेखबर

इटावा, संवाददाता। नगर की सड़कों की हालत इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है। नगर के अधिकतर इलाकों में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो न सिर्फ यातायात को बाधित कर रहे हैं, बल्कि आए दिन हादसों को भी न्योता दे रहे हैं। बारिश का मौसम सिर पर है, और ऐसे में इन गड्ढों में जलभराव से स्थिति और भयावह हो सकती है। इसके बाद भी जिम्मेदार विभागों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बस स्टैंड चौराहे से रेलमंडी मार्ग पर सड़कों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। जगह-जगह गहरे गड्ढों ने राहगीरों और दुकानदारों की परेशानियां बढ़ा दी हैं।

नदी पुल के पास तीन माह से सड़क धंसी हुई है, जिसे दुकानदारों ने खुद मिट्टी डालकर अस्थायी रूप से ठीक किया, लेकिन समस्या लगातार बनी हुई है। बस स्टैंड के पास मोबाइल दुकान चलाने वाले दुकानदार आदित्य ने बताया कि उनकी दुकान के सामने पांच फुट गहरा गड्ढा बन गया है, जिससे ग्राहकों को दुकान तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। छोटे चौराहे से कैला गमादेवी मंदिर तक जाने वाली सड़क भी निर्माण के कुछ ही महीनों में टूट गई है। अब सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है, लेकिन प्रशासन इस ओर आंखें मूंदे बैठा है। लोगों ने शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू कराने की मांग की है।जब इस संबंध में प्रांतीय खंड के जेई रामकिशोर से बात की गई तो उन्होंनो बताया कि बहुत जल्दी ही उन गड्ढों को भरकर सड़क सही करा दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।